सेना के जवानों ने किया क्षेत्र में फ्लैग मार्च ,शांति का किया अपील



नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर विधान सभा चुनाव के दौरान क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए कई सीमावर्ती इलाकों के पास अर्धसैनिक बलों ने फ्लैग मार्च किया . राजपुर थाना पहुंचे जिले से सैकड़ों की संख्या में सेना के जवानों ने सबसे पहले थाना क्षेत्र के रोहतास जिले के धर्मावती नदी पुल के बसही,नागपुर और कैमूर जिला के पुल पंजराव तक उत्तर प्रदेश के निकटवर्ती देवल पुल, रामपुर सहित अन्य बाजारों में भी फ्लैग मार्च किया गया.
वहीं अपराधियों पर नकेल के लिए थानाध्यक्ष निवास कुमार ने बताया कि पुलिस कप्तान के निर्देश के आलोक में राजपुर थाना अंतर्गत सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले ,शराबी,शांतिभंग करने वाले लगभग 1200 लोगों को भी चिन्हित किया गया है.इन पर 107 के तहत नोटिस भेजा गया है. साथ ही सीसीए से जुड़े लोगों को चिन्हित कर जिला बदर करने की प्रक्रिया भी जारी की गई है .शीघ्र ही इससे संबंधित मामले का निपटारा कर लिया जाएगा. विदित हो कि राजपुर क्षेत्र के खीरी सहित कई अन्य बूथों पर अक्सर मारपीट की घटना होती रहती है .जिसको लेकर पुलिस वैसे जगहों को भी चिन्हित कर फ्लैग मार्च कर लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करने की अपील किया .