अनियंत्रित स्कॉर्पियो की ट्रक से हुई टक्कर भोजपुरी कला जगत के कलाकारों की हुई मौत
नेशनल आवाज़ :- राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर देवकली गांव के पास हुई सड़क दुर्घटना में भोजपुरी जगत के गायक सह अभिनेता छोटू पांडेय समेत नौ लोगों की मौत हो गई है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बक्सर जिले के रहने वाले जिला के इटाढ़ी थाना क्षेत्र के रहने वाले छोटू पांडेय, शशि पांडेय,अनु पांडेय, बगीश पांडेय, सत्य प्रकाश मिश्रा उर्फ बैरागी, महिला कलाकार आँचल तिवारी मुंबई एवं सिमरन श्रीवास्तव सभी एक स्कॉर्पियो पर सवार होकर उत्तर प्रदेश के चंदौली में शादी समारोह में कार्यक्रम प्रस्तुत करने जा रहे थे.
जैसे ही इनकी स्कॉर्पियो राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर मोहनिया थाना क्षेत्र के देवकली शिवपुर गांव के समीप पहुंची उसी समय एक बाइक से उनकी टक्कर हो गई. जिसमें बाइक सवार मोहनिया थाना के देवकली गांव निवासी दधिबल सिंह की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. तभी उनकी स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रक से जा टकराई.
जिस घटना में स्कार्पियो सवार चालक सहित सभी कलाकारों की भी दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद अफरा तफरी का माहौल हो गया. आसपास मौजूद ग्रामीणों की काफी संख्या में भींड़ इकट्ठा हो गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घंटो प्रयास के बाद सभी शव को बाहर निकाला. जिन्हें पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया है.शव पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया है. सबसे दुःखद माहौल बक्सर जिला के घेऊरिया गांव का है. जहां एक ही गांव से चार लोगों की अर्थी निकलेगी.