Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
Slide
एक अच्छी किताब सौ अच्छे दोस्तों के बराबर होती है,लेकिन एक अच्छा दोस्त पूरे पुस्तकालय के बराबर होता है ।
Slide
अपनी मंजिल का रास्ता स्वयं बनाये
Slide

सबसे महान जीत प्यार की है, यह हमेशा के लिए दिलों को जीतता है ।

Slide
क्रांति की धार विचारों के शान पर तेज होती है । भगत सिंह
previous arrow
next arrow
Government

ब्रम्हपुर महोत्सव में कलाकारों ने बिखेरा जलवा

नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के ब्रह्मपुर प्रखंड में बी0एन0 उच्च विद्यालय परिसर में ब्रह्मपुर महोत्सव का आयोजन किया गया.जिसका उदघाटन राज्य मंत्री उपभोक्ता मामलें खादय एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय एवं पर्यावरण वन एवं जलवायु परिर्वतन मंत्रालय-सह सांसद अश्विनी कुमार चौबे, न्यायाधीश उच्च न्यायालय रांची डॉ0 शिवानंद पाठक एवं जिला पदाधिकारी  अंशुल अग्रवाल के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया. इस महोत्सव में भगवान शिव के जीवन दर्शन से संबंधित कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई. देश के सुविख्यात कलाकारों के साथ-साथ स्थानीय कलाकारों ने भी अपनी कला का प्रदर्शन किया.

गीत प्रस्तुत करते कलाकार

 गणेश वंदना, शिव तांडव के की प्रस्तुति से माहौल भक्तिमय हो गया.भरत शर्मा व्यास ने अपनी गायिकी से लोगों को खूब झुमाया.उनके द्वारा कई भक्ति भजन की भी प्रस्तुति दी गई. जिसे सुनकर श्रोतागण काफी उत्साहित दिखे.स्थानीय कलाकारों ने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. जिला प्रशासन के सहयोग से कार्यक्रम में शिरकत कर रहे बॉलीवुड गायक राकेश कुमार सानू एवं गायिका आंखी दास ने भी लोगों को खूब झुमाया.

कार्यक्रम में भाग लेते अतिथिगण

कार्यक्रम के अंत में सभी कलाकारों एवं प्रतिभागियों को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.अनुमंडल पदाधिकारी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई.इसके बाद आगामी 21 फरवरी को डुमराँव में उस्ताद बिस्मिल्लाह खां महोत्सव राज प्लस टू उच्च विद्यालय एवं  28 फरवरी को किला मैदान बक्सर में विश्वामित्र महोत्सव मनाया जाएगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button