ब्रम्हपुर महोत्सव में कलाकारों ने बिखेरा जलवा
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के ब्रह्मपुर प्रखंड में बी0एन0 उच्च विद्यालय परिसर में ब्रह्मपुर महोत्सव का आयोजन किया गया.जिसका उदघाटन राज्य मंत्री उपभोक्ता मामलें खादय एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय एवं पर्यावरण वन एवं जलवायु परिर्वतन मंत्रालय-सह सांसद अश्विनी कुमार चौबे, न्यायाधीश उच्च न्यायालय रांची डॉ0 शिवानंद पाठक एवं जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया. इस महोत्सव में भगवान शिव के जीवन दर्शन से संबंधित कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई. देश के सुविख्यात कलाकारों के साथ-साथ स्थानीय कलाकारों ने भी अपनी कला का प्रदर्शन किया.
गणेश वंदना, शिव तांडव के की प्रस्तुति से माहौल भक्तिमय हो गया.भरत शर्मा व्यास ने अपनी गायिकी से लोगों को खूब झुमाया.उनके द्वारा कई भक्ति भजन की भी प्रस्तुति दी गई. जिसे सुनकर श्रोतागण काफी उत्साहित दिखे.स्थानीय कलाकारों ने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. जिला प्रशासन के सहयोग से कार्यक्रम में शिरकत कर रहे बॉलीवुड गायक राकेश कुमार सानू एवं गायिका आंखी दास ने भी लोगों को खूब झुमाया.
कार्यक्रम के अंत में सभी कलाकारों एवं प्रतिभागियों को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.अनुमंडल पदाधिकारी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई.इसके बाद आगामी 21 फरवरी को डुमराँव में उस्ताद बिस्मिल्लाह खां महोत्सव राज प्लस टू उच्च विद्यालय एवं 28 फरवरी को किला मैदान बक्सर में विश्वामित्र महोत्सव मनाया जाएगा.