Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
Slide
एक अच्छी किताब सौ अच्छे दोस्तों के बराबर होती है,लेकिन एक अच्छा दोस्त पूरे पुस्तकालय के बराबर होता है ।
Slide
अपनी मंजिल का रास्ता स्वयं बनाये
Slide

सबसे महान जीत प्यार की है, यह हमेशा के लिए दिलों को जीतता है ।

Slide
क्रांति की धार विचारों के शान पर तेज होती है । भगत सिंह
previous arrow
next arrow
politics

जदयू एससी प्रकोष्ठ की हुई बैठक,पूर्व मंत्री संतोष निराला ने कहा हर गांव में एससी एसटी का हुआ विकास

नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर विधानसभा (सु.) क्षेत्र में जनता दल यूनाइटेड अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ की एक महत्वपूर्ण बैठक जिलाध्यक्ष टूना राम की अध्यक्षता में की गयी. मुख्य अतिथि बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं लोकप्रिय नेता संतोष कुमार निराला ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने 20 वर्षों के सुशासन काल में अनुसूचित जाति एवं जनजाति समुदाय के लिए अनेक ऐतिहासिक कार्य किए हैं.

ग्राम परिवहन योजना के तहत हर पंचायत में पाँच अनुसूचित जाति परिवारों को परिवहन सुविधा उपलब्ध कराना, उद्यमी योजना के अंतर्गत लोन सुविधा प्रदान करना, विकास मित्र एवं टोला सेवक की बहाली जैसे सैकड़ों जनहितकारी निर्णयों ने इस समाज को नई मजबूती दी है.बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने आगामी चुनाव में एन.डी.ए. उम्मीदवार सह पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला को भारी समर्थन देने का संकल्प लिया.

इस बैठक में उपेन्द्र राम, विनोद राम, सुगन्ध राम, रमपतिया देवी, धनेश्वर राम, जयप्रकाश राम, जयराम राम, विजय राम, कमलेश राम, अखिलेश राम सरपंच, विंध्याचल राम, अखिलेश आनन्द, बहादुर राम, जितेन्द्र राम, किन्तु राम, केशनाथ राम, परशुराम राम, राजेन्द्र राम पूर्व मुखिया, प्रमोद राम, कृष्णा राम, बुटाई राम, रवि राम, निर्मल राम, विश्वामित्र राम, संतोष राम, जितेन्द्र सिंह, विमलेन्द्र कुमार बब्लू, विजय कुशवाहा, अमित कुशवाहा, अनिरुद्ध तिवारी, राजाराम कुशवाहा, जगजीवन राम सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button