आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी अनिल प्रधान को पुलिस ने किया गिरफ्तार,समर्थकों ने की नारेबाजी



नेशनल आवाज़/बक्सर :- बिहार विधानसभा चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन राजपुर सुरक्षित सीट से नामांकन करने पहुंचे आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी अनिल प्रधान को पुलिस ने नामांकन कक्ष से बाहर निकलते ही गिरफ्तार कर लिया. जिनके गिरफ्तारी से आक्रोशित समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की.समर्थकों ने आरोप लगाया कि यह गिरफ्तारी राजनीतिक साजिश के तहत की गई है.
जिसमें पुलिस ने बिना वारंट या नोटिस के कार्रवाई की है. गिरफ्तारी के बाद अनिल प्रधान ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उन्होंने राजपुर सुरक्षित सीट से नामांकन के लिए पर्चा दाखिल किया है. लेकिन पुलिस ने बिना कोई कागजात या नोटिस दिखाएं उन्हें हिरासत में लिया. प्रधान ने इस कार्रवाई को लोकतंत्र की हत्या बताया.
नगर थाना अध्यक्ष मनोज कुमार यादव ने बताया कि उनकी गिरफ्तारी एक पुराने मामले से हुई है.जिसमें एक युवती ने उन पर फर्जी आधार कार्ड बनवाने, धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया था. जिसमें पीड़िता ने मार्च महीने में ही आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है. फिलहाल उनकी गिरफ्तारी से कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश है.इस कार्रवाई के बाद लोगों में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है.