





नेशनल आवाज़
राजपुर :- थाना क्षेत्र के पुरैनी गांव में भूत प्रेत के मामले में हुई जमकर मारपीट में कंचन देवी एवं इनके पति चंदन कुमार बुरी तरह से घायल हो गए. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गांव के ग्रामीणों ने कंचन देवी पर भूत प्रेत का आरोप लगाते हुए गाली गलौज शुरू कर दिया. जिसका विरोध करने पर ग्रामीणों ने मारपीट शुरू कर दिया. अपने पत्नी को बचाने के लिए बीच बचाव कर रहे पति चंदन कुमार को भी लोगों ने जमकर मारपीट कर दिया. जिसमें यह दोनों बुरी तरह से जख्मी हो गए. इन दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. प्राथमिक इलाज के बाद इन्हें छुट्टी दे दी गयी.इस मामले को लेकर पीड़िता ने गांव के ही अजय सिंह, विजय सिंह ,सुमित सिंह, अभिषेक सिंह, नितेश सिंह, अंजनी सिंह के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है. थाना अध्यक्ष युसूफ अंसारी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है.इस घटना के बाद ग्रामीणों के बीच काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. विदित हो कि आधुनिक युग में जहां लोग पढ़ाई लिखाई कर तरक्की कर रहे हैं.वही कम पढ़े लिखे लोग अभी भी भूत प्रेत की बात पर विश्वास कर रहे है. इसी भूत प्रेत की भावना ने दोनों के बीच विवाद खड़ा कर दिया. इस तरह की घटना कई अन्य गांव में भी है. जो आए दिन गाली गलौज के बाद मारपीट तक हो रही है.

