Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
Slide
एक अच्छी किताब सौ अच्छे दोस्तों के बराबर होती है,लेकिन एक अच्छा दोस्त पूरे पुस्तकालय के बराबर होता है ।
Slide
अपनी मंजिल का रास्ता स्वयं बनाये
Slide

सबसे महान जीत प्यार की है, यह हमेशा के लिए दिलों को जीतता है ।

Slide
क्रांति की धार विचारों के शान पर तेज होती है । भगत सिंह
previous arrow
next arrow
Bihar Election 2025

भारतीय सार्थक पार्टी के प्रत्याशी विनोद कुशवाहा ने किया रोड शो,बदलाव के लिए जनता से किया अपील

नेशनल आवाज़/बक्सर :-  विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया चल रही है.जिस कड़ी में बुधवार को बक्सर विधान सभा क्षेत्र से भारतीय सार्थक पार्टी के प्रत्याशी विनोद मौर्य (कुशवाहा) ने रोड शो करके अपनी मजबूत दावेदारी को पेश किया.यह सैकड़ो समर्थकों के साथ क्षेत्र के दानी कुटिया से होकर सेंट्रल जेल होकर शहर में रोड शो हुआ.जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने इन पर पुष्प वर्षा कर जयघोष किया.

काफिले के साथ रोड शो करते विनोद कुशवाहा

हर युवा एवं बुजुर्गो के हाथों में पार्टी का झंडा था.जिसे लोगों ने अपने कंधे पर रखकर गर्मजोशी के साथ अपनी ताकत का अहसास कराया.विनोद मौर्य ने कहा कि जनता बदलाव चाहती है.शिक्षा, स्वास्थ्य ,रोजगार एवं अन्य समस्याओं को लेकर इस बार जनता हमारी समर्थन करेगी.हमें पूरा विश्वास है कि लोगों का इसमें भरपूर सहयोग मिलेगा.

गठबंधन की सरकार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है.आज हर युवा एवं बुजुर्ग व्यक्ति जब किसी भी काम को लेकर सरकारी दफ्तर में जाता है तो वहां बगैर चढ़ावे का कोई काम नहीं होता है. ऐसे में इस व्यवस्था में बदलाव के लिए घर -घर पहुंच कर लोगों से आशीर्वाद लेंगे. रोड शो में बड़ी संख्या में युवाओं और महिलाओं की भी भागीदारी रही.उन्होंने बताया कि वे गुरुवार को औपचारिक रूप से नामांकन दाखिल करेंगे. शक्ति प्रदर्शन के माध्यम से उन्होंने साफ संदेश दिया कि चुनावी मैदान में उनका जनसमर्थन मजबूत है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button