फूलन देवी के शहादत दिवस पर भारतीय सार्थक पार्टी ने किया नमन ,जीवन संघर्ष पर की चर्चा




नेशनल आवाज़/बक्सर :- भारतीय सार्थक पार्टी के तत्वावधान में शुक्रवार को पूर्व सांसद स्व. फूलन देवी की 24वीं पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनाया. कार्यक्रम के आरंभ में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई.आयोजित संगोष्ठी में पार्टी के प्रदेश प्रधान महासचिव सह बक्सर विधानसभा प्रत्याशी विनोद कुमार मौर्य ने कहा कि वीरांगना फूलन देवी ने पूरे जीवन भर संघर्ष किया.
वह एक जमीन से जुड़ी नेता थी. फूलन देवी की कहानी समाज के पिछड़े, वंचित और दलित समाज के संघर्ष का इतिहास है. वह कश्यप, मल्लाह, बिंद, निषाद, बाथम, मांझी समाज की अस्मिता और सामाजिक न्याय की प्रतीक बन गई थी.दबे-कुचले समाज को हक-अधिकार दिलाने की आवाज के कारण राजनीतिक वर्चस्व में फूलन देवी की हत्या कर दी गई.
ऐसे सांसद और जुल्म, दबे-कुचले समाज का स्तर उठाने वाली महिला सांसद को कभी भुलाया नहीं जा सकता. पूर्व सांसद के अधूरा सपना पूरा करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. इस दौरान प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष संतोष चौहान, रंजीत बोधी, राजा, संजय यादव, बबलू राय, ब्रिज भूखन चौहान, कालीचरण यादव, मनोज कुशवाहा के अलावा पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं ने इन्हें नमन किया.