भारतीय सार्थक पार्टी ने संगठन का किया विस्तार,बूथ कमिटी बनाने पर हुई चर्चा




नेशनल आवाज़/बक्सर :- चौसा प्रखंड मुख्यालय के यादव मोड़ के पास एक स्कूल में रविवार को भारतीय सार्थक पार्टी की प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में की गई. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश प्रधान महासचिव सह बक्सर विधानसभा के भावी प्रत्याशी विनोद कुशवाहा मौजूद रहे. आगामी बक्सर विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार करना और संगठन को मजबूत बनाने पर विचार-विमर्श को लेकर आयोजित उक्त बैठक में विनोद कुशवाहा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जनता को ऐसे दलों से सतर्क करना आवश्यक है जो धर्म, जाति और नाली-गली जैसे मुद्दों पर समाज को बांटने का काम करते हैं.
उन्होंने कहा कि परिवारवाद से भरी पार्टियां सिर्फ अपने स्वार्थ के लिए काम करती हैं.भारतीय सार्थक पार्टी का उद्देश्य हर वर्ग के विकास और समाज में समरसता स्थापित करना है. बैठक में यह भी तय किया गया कि पार्टी कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करेंगे और पार्टी की नीतियों व योजनाओं से अवगत कराएंगे. संगठन विस्तार पर जोर देते हुए कहा गया कि बूथ स्तर तक मजबूत टीम बनानी होगी, ताकि हर मतदाता तक सीधा संवाद स्थापित किया जा सके.
इस दौरान प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष संतोष चौहान, रंजीत बुद्धिराजा, राजपुर प्रत्याशी बालेश्वर राम, जिलाध्यक्ष वकील मलाह, संजय यादव, प्राण चौधरी, बबलू राय, पिंटू दुबे, राम आशीष सिंह, रामबचन सिंह, दिनेश चौहान समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे. सभी ने एकजुट होकर पार्टी की मजबूती का संकल्प लिया.