Bihar Election 2025: बक्सर के सभी सीटों पर पहले चरण में होगा चुनाव, 6 नवंबर को मतदान, 14 नवंबर को आएंगे नतीजे
आदर्श आचार संहिता हुआ लागू



नेशनल आवाज़ Bihar Election 2025 :- बिहार चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान हो चुका है. इस बार दो चरणों में बिहार का विधानसभ चुनाव होगा, जिसके लिए 6 और 11 नवंबर को मतदान किया जाएगा. चुनाव आयोग के अनुसार इस बार सभी राजनीतिक दलों के सहमति के बाद ही निर्णय लिया कि दो चरणों में यह चुनाव होगा. जिसमें पहले चरण के लिए बक्सर जिले के सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव होगा. जिसमें गोपालगंज, सीवान ,सारण ,मुजफ्फरपुर, पटना ,वैशाली, नालंदा ,समस्तीपुर ,शेखपुरा ,बेगूसराय, सहरसा, लखीसराय ,मुंगेर, खगड़िया, मधेपुरा ,भोजपुर, बक्सर एवं दरभंगा जिले के सभी 121 सीटों पर चुनाव होगा.
वहीं दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को 122 सीटों पर पश्चिम चंपारण ,पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी ,शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर ,बांका, जमुई ,नवादा ,गया ,जहानाबाद ,अरवल ,औरंगाबाद, रोहतास एवं कैमूर है. 14 नवंबर को चुनाव का परिणाम सामने आएगा. मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने इसकी घोषणा की है. चुनाव तारीखों का ऐलान होते ही प्रदेश में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है.
17 और 20 अक्टूबर तक होगा नामांकन
पहले चरण के लिए 17 अक्टूबर तक उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं. दूसरे चरण के लिए उम्मीदवारों के पास 20 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल करने का अंतिम मौका होगा.
पहली बार EVM पर उम्मीदारों की होगी रंगीन फोटो
सीईसी ज्ञानेश कुमार ने कहा कि, EVM पर सभी उम्मीदारों की रंगीन फोटो लगी रहेगी और उनके नाम बड़े अक्षरों में लिखे होंगे. एक बूथ पर 1200 से ज्यादा वोटर नहीं होंगे. मतदान केंद्र के 100 मीटर दूरी पर उम्मीदवारों के बूथ बनेंगे.