बिहार कोकिला शारदा सिन्हा का हुआ निधन 72 साल की उम्र में दिल्ली के एम्स अस्पताल में ली आखिरी सांस
नेशनल आवाज़ :- पद्म भूषण एवं पद्मश्री से सम्मानित शारदा सिन्हा पिछले कई दिनों से एम्स अस्पताल में भर्ती थी जिन्होंने मंगलवार की रात 9:30 बजे आखरी सांस ली. शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमान सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी. ‘आप सब की प्रार्थना और प्यार हमेशा मां के साथ रहेंगे. मां को छठी मैया ने अपने पास बुला लिया है. मां अब शारीरिक रूप में हम सब के बीच नहीं रही.’ डेढ़ महीने पहले ही 22 सितंबर को शारदा सिन्हा के पति बृज किशोर सिन्हा का निधन ब्रेन हेमरेज के कारण हो गया था.
कहा जा रहा है कि अपने पति के निधन के बाद से ही शारदा सिन्हा सदमे में थी. मंगलवार को ही शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमान सिन्हा ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपनी मां की सेहत से जुड़े अपडेट साझा किए थे. अंशुमान ने शारदा सिन्हा के लाखों प्रशंसको को संबोधित करते हुए कहा कि था ‘माँ वेंटिलेटर पर है.बहुत बड़ी लड़ाई में जा चुकी है. इस बार काफी मुश्किल है अभी मैं कंसेंट साइन किया है. बस आप लोग प्रार्थना कीजिए कि वह लड़कर बाहर आ सके. अभी उनसे मिलकर बाहर आया हूं.’
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने उनसे बात की थी और हर तरह की मदद का आश्वासन दिया था.संयोग है कि जिस छठ महापर्व के गीतों के लिए शारदा सिन्हा ज्यादा जानी जाती है. इस पर्व के दौरान उनका देहांत हुआ. निधन पर शोक जताते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने एक पोस्ट में लिखा है.” सुप्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है. उनके गाये मैथिली और भोजपुरी के लोकगीत पिछले कई दशकों से बेहद लोकप्रिय रहे हैं.आस्था के महापर्व छठ से जुड़े उनके सुमधुर गीतों की गूंज भी सदैव बनी रहेगी. उनका जाना संगीत जगत के लिए एक अपूर्णीय क्षति है.शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और प्रशंसकों के साथ है. ओम शांति!” बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक जताते हुए कहा ‘शारदा सिन्हा के छठ महापर्व पर सुरीली आवाज में गाए मधुर गाने बिहार और उत्तर प्रदेश समेत देश के सभी भागों में गूंजा करते हैं. उनके निधन से संगीत के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है.
राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव,पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव ने निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की हैं.लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा है, अपनी मधुर आवाज के लिए प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा जी के निधन की खबर बेहद दुखद है. उनके शोकाकुल परिजनों एवं प्रशंसकों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं.’