पेड़ से टकराई बाइक,एक युवक की हुई मौत दो घायल
नेशनल आवाज़ /बक्सर :- जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के देउरिया गांव निवासी विकास यादव सड़क दुर्घटना में मौत के शिकार हो गया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार देउरिया गांव निवासी त्रिभुवन सिंह का 35 वर्षीय पुत्र विकास यादव, पंकज यादव व अन्य साथी एक ही बाइक पर सवार होकर उत्तर प्रदेश के किसी गांव में अपने रिश्तेदार के यहां गए थे.जहां से सोमवार की देर शाम वापस अपने गांव लौट रहे थे. जैसे ही वह रामपुर दिलदारनगर मुख्य पथ के रास्ते देवल गांव के समीप पहुंचे उसी समय तेज रफ्तार में चल रही बाइक अचानक अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई.
टक्कर इतना जोरदार था कि घटनास्थल पर ही चालक विकास यादव की दर्दनाक मौत हो गई.इसके पीछे बैठे पंकज यादव भी बुरी तरह से जख्मी हो गया एवं एक अन्य युवक को हल्की चोट लगी. घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने पहुंचकर जख्मी युवक को दिलदारनगर के किसी निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इसकी हालत अभी गंभीर बनी हुई है.घटना के बाद मृत युवक के घर परिजनों में कोहराम मच गया. गांव में भी मातमी सन्नाटा पसर गया है.युवक के शव को उत्तर प्रदेश की पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया है.