दिल्ली जीत पर भाजपा ने शहर में निकाला विजय जुलूस, जगह-जगह फोड़े पटाखे






नेशनल आवाज़/बक्सर :- दिल्ली विधानसभा में ऐतिहासिक जीत की खुशी में पूरे जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों में जबरदस्त उत्साह और खुशी का माहौल रहा.भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश भुवन के नेतृत्व मे भाजपा कार्यकर्ताओं ने पंचमुखी हनुमान मंदिर से एक भव्य विजय जूलुस निकाला.यह शहर के वीर कुंवर सिंह चौक ,ठठेरी बाजार, मुनीम चौक और पुनः पंचमुखी हनुमान मंदिर पर आकर समाप्त हुआ.
विजय जूलुस निकलने पर शहर के व्यवसायियों ने विजय जूलुस में शामिल कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया.कार्यकर्ताओं द्वारा जीत की खुशी में पटाखे भी फोड़े. कार्यक्रम समापन के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा की दिल्ली की भोली भाली जनता को एक बहुरुपिए ने दस साल से अपनी मायावी शक्ति से अपने जाल में फंसा कर दिल्ली को लुटने का कार्य किया. दिल्ली के नौजवान बच्चों का एक बोतल पर एक बोतल फ्री शराब दे कर उनका भविष्य बनाने के बजाय चौपट कर दिया.
अन्त में आज दिल्ली की जागरुक जनता इस बहुरुपिए से तंग आकर नरेंद्र मोदी जी पर विश्वास किया और जागरूक जनता ने दोहरे चरित्र वाले केजरीवाल की आप पार्टी को उसी के झाड़ू से बहारकर दिल्ली से बाहर कर भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत देने का कार्य किया.इसके लिए हम भारतीय जनता पार्टी जिला बक्सर के कार्यकर्ता दिल्ली वासियों को दिल से धन्यवाद देते हैं. मौके पर निर्भय राय,पुनम रविदास, राजेश सिन्हा,धनंजय राय,जयप्रकाश राय, सौरभ तिवारी, ज्वाला सैनी, सुशील राय, सतीश दुबे,लक्ष्मण शर्मा, पुनीत सिंह, दुर्गेश उपाध्याय,सत्यम श्रीवास्तव, सुनील कुमार, पुष्पांजलि देवी तथा उमाशंकर राय जिला मीडिया प्रभारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.