सत्ता में वापस नहीं आएगी भाजपा ,गलत नीतियों से कांग्रेस भी हुई सता से बाहर : मायावती
नेशनल आवाज़/बक्सर :- लोक सभा चुनाव की सरगर्मी काफी बढ़ती जा रही है.अपने उम्मीदवार को जीताने के लिए बक्सर पहुंची बसपा सुप्रीमो बहन मायावती ने बसपा उम्मीदवार अनिल चौधरी को जीताने का आह्वान किया. इससे पहले मंच पर पहुंचते ही विभिन्न गांव से पहुंचे हजारों की संख्या में लोगों ने नारा लगाते हुए इनका स्वागत किया .इन सभी का मायावती ने हाथ उठाकर अभिवादन किया .आइटीआई मैदान में विशाल जनसभा में उन्हें सुनने के लिए सम्पूर्ण शाहाबाद से लोग पहुंचे थे. जिसको लेकर प्रशासन भी चुस्त रहा. बसपा सुप्रीमो ने कहा कि बसपा मिलकर नहीं बल्कि अकेले ही अपने पार्टी के बलबूते पर पूरी तैयारी के साथ यह चुनाव लड़ रही है. इसके साथ ही हमने टिकट बंटवारे के मामले में भी सर्व समाज के लोगों को उसी अनुपात में ही उन्हें उचित भागीदारी भी दी जिसको कामयाब बनाने के लिए पार्टी के लोग पूरे जी जान से लगें है.बक्सर से अनिल कुमार के साथ-साथ पूरे शाहाबाद के सभी प्रत्याशियों को विजयी बनाएं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी केंद्र तथा कई राज्यों की सत्ता से इसलिए बाहर हुई क्योंकि उसने गलत नीतियां बनाई तथा उसकी कथनी और करनी में काफी अंतर था. ठीक उसी तरह भाजपा की कथनी और करनी में भी अंतर है. ऐसे में इस बार सत्ता में वापस आना उसके लिए काफी मुश्किल होगा.
बक्सर में अपनी जनसभा के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज आपके जबरदस्त जोश को भी देखकर अब मुझे भी यह काफी हद तक भरोसा हो गया है कि आप लोग इस चुनाव में यहां तथा अपने प्रदेश से अपनी पार्टी का बेहतर रिजल्ट जरूर देंगे.
बसपा सुप्रीमो ने कहा कि आजादी के बाद शुरु में केंद्र व देश के अधिकांश राज्यों में भी ज्यादातर सत्ता कांग्रेस पार्टी के हाथों में केंद्रित रही, किंतु दलित आदिवासियों को केंद्र के साथ ही कई राज्यों की भी सत्ता से बाहर होना पड़ा. ऐसे में उनकी सत्ता में भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए हमें बीएसपी को बनाने की जरूरत पड़ी. अंग्रेजों के जाने के बाद आजाद भारत में जब केंद्र में कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में सरकार बनी तो उस समय बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर आजाद भारत की पहली सरकार में लॉ मिनिस्टर बने थे. उन्होंने उस समय पंडित जवाहरलाल नेहरू तथा पार्टी के लोगों को यह कहा था कि ऐसे वर्ग के लोग जिन्हें जिंदगी के हर पहलू में आगे बढ़ाने के लिये सरकारी नौकरियों में जो आरक्षण की सुविधा दी गई है उसका पूरा लाभ इन वर्गों को नहीं मिल पा रहा है. इसलिए केंद्र की सरकार को इनको सख्त कदम उठाने चाहिए. हिंदू कोड बिल के जरिए वह यह चाहते थे कि इस देश की महिलाओं को भी पुरुषों के बराबर का हक मिले. आज भी कांग्रेस बीजेपी एंड कंपनी के लोग नहीं चाहते हैं कि इन वर्गों के लोगों को भारतीय संविधान के मुताबिक आगे बढ़ने का मौका मिले.
कुमारी मायावती ने कहा कि कांग्रेस की दोगली नीति तथा कथनी और करनी में अंतर होने की वजह से कांग्रेस केंद्र और ज्यादातर राज्यों की सत्ता से बाहर हुई है. अब पिछले काफी वर्षों से बीजेपी की जातिवादी एवं पूंजीवादी राजनीति तथा कार्य प्रणाली आदि से तथा उनकी कथनी व करनी में भी काफी अंतर दिख रहा है. इसी की वजह से ऐसा लगता है कि इस बार यह पार्टी भी यानी कि भारतीय जनता पार्टी भी केंद्र के सत्ता में आसानी से वापस आने वाली नहीं है. हालांकि यदि वोटिंग मशीन में छेड़छाड़ हुई तो कुछ कहा नहीं जा सकता.
उन्होंने कहा कि बसपा को छोड़कर सभी पार्टिया संगठन चलाने के लिए कई धन्न सेठों से अरबो रुपए का चंदा लिया, जिसका सुप्रीम कोर्ट के द्वारा खुलासा किया गया लेकिन बहुजन समाज पार्टी मेंबरशिप के जरिए, जन्मदिन के मौके पर थोड़ा-थोड़ा धन इकट्ठा करके अथवा चुनाव के मौके पर कार्यकर्ताओं से थोड़ा-थोड़ा धन लेकर चलाई जाती है. उन्होंने कहा कि हम चुनाव के दौरान कोई घोषणा पत्र नहीं जारी करते फिर भी बगैर किसी घोषणा पत्र को जारी किए हम चार बार उत्तर प्रदेश की सत्ता में रहे.