भाजपा महिला विंग ने घर-घर दिया दस्तक ,मतदान करने का किया अपील
नेशनल आवाज़/बक्सर :- लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों के सिंबल मिलने के बाद सभी ने अपने चुनावी तेवर को तेज कर दिया है.इसी अभियान में भाजपा महिला विंग के सदस्यों ने मतदान करने का अपील किया.जिसकी कमान संध्या पांडेय सह संयोजक लाभार्थी संपर्क से आयी हुई महिला प्रवासीयों के साथ सम्भाला.महिलाओं की टीम ने घर घर जाकर बक्सर लोकसभा से मिथिलेश तिवारी को विजयी बनानें का आग्रह किया.
महिलाओं के बीच संध्या पांडेय ने कहा कि आज देश के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी हैं और आज देश को बहुत ही जरूरी है कि नरेंद्र मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाया जाए. इसलिए, यहां बक्सर में ज्यों ही मिथिलेश तिवारी को वोट करेंगी तो वहां नरेंद्र मोदी जी अपने आप जीत जायेंगे. प्रवासी महिलाओं ने भी बारी-बारी से महिलाओं को मिथलेश तिवारी को जीताने की अपील किया.साथ -साथ चलने वालों में मुख्य रूप से संध्या पांडेय बक्सर लोकसभा सह संयोजक लाभार्थी संपर्क,कुमकुम देवी प्रदेश उपाध्यक्ष पटना, चिंता ओझा मुख्यालय प्रभारी पटना चेतना गुप्ता प्रवासी छत्तीसगढ़, मोनिका देवांगन प्रवासी छत्तीसगढ़,उमा शर्मा प्रवासी छत्तीसगढ़ शामिल रहीं.