गरीब असहायों के बीच कंबल का किया गया वितरण मानव सेवा का लिया संकल्प
नेशनल आवाज़/बक्सर :- नगर के बाईपास रोड स्थित बिहार सेंट्रल स्कूल परिसर में देवी राजमातो राम छबीला एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में विद्यालय की उपनिदेशक उर्मिला सिंह व सचिव सरोज सिंह की मौजूदगी में लगभग 50 गरीब एवं असहायों के बीच कंबल वितरण किया गया. सचिव सरोज सिंह ने कहा कि समाज में दो ही तरह के दान सर्वोपरि माने जाते हैं. जिसमे पहला शिक्षा का दान व दूसरा है असहायों की मदद चाहे वह किसी भी रूप में क्यों न हो.
उन्होंने बताया कि ट्रस्ट द्वारा हर वर्ष ठण्ड के मौसम में असहाय वंचित वर्ग निर्धनों के बीच कम्बल का वितरण किया जाता है.गरीबों की मदद करना चाहिए.मानवीय धर्म के अलावे यह हमारा नैतिक कर्तव्य भी बनता है. उक्त अवसर पर ट्रस्ट के द्वारा पौधारोपण भी किया गया.
उर्मिला सिंह ने कहा कि जब तक हम प्रकृति से सकारात्मक रूप से नहीं जुड़ेंगे तो आने वाले समय में हम अपने जीवन रूपी पौधे को नहीं बचा पाएंगे. जरूरत है इस तरह के कार्य को जन-जन से जोड़ना व प्रकृति संरक्षण व उसके संवर्धन को लेकर जागरूकता को बढ़ावा देना. आने वाले दिनों में हमें पौधे उपहार में लेने और देने की अभिरुचि को बढ़ाना होगा. तभी हम प्रकृति के साथ-साथ हम अपने को भी खुशहाल रख पाएंगे. साथ ही साथ नई पीढ़ी को एक स्वस्थ सुंदर प्रकृति दे पाएंगे.