





नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर प्रखंड कार्यालय सभा कक्ष में बुधवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा एवं मत विभाजन के लिए बैठक बुलाई गई थी. प्रखंड परिसर में शांति व्यवस्था बनाने के लिए मजिस्ट्रेट धर्मवीर भारती, सुधीर मांझी, थाना अध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में पुलिस बलों के द्वारा विशेष सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया था. सभी पंचायत से पहुंचे पंचायत समिति सदस्यों का पहचान करने के बाद उन्हें सदन में जाने की अनुमति दी गई .समय पर सदन में उपस्थित होने के लिए कई बार प्रहरी द्वारा घोषणा की गयी. इसके बाद सदन की कार्यवाही आरंभ की गयी.कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ सिद्धार्थ कुमार के निर्देशन में बैठक आरंभ की गयी. जिसकी अध्यक्षता बीडीसी अलीशेर शाह ने की.
बैठक में प्रखंड प्रमुख राधिका देवी एवं उप प्रमुख के खिलाफ दायर किए गए अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के बाद मत विभाजन की प्रक्रिया शुरू की गयी. जिसमें अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन के पक्ष में 15 मत एवं उप प्रमुख के लिए भी 15 मत पड़े. प्रमुख एवं उप प्रमुख पर अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया. इस मत विभाजन के बाद बीडीओ सिद्धार्थ कुमार ने घोषणा करते हुए बताया कि प्रखंड प्रमुख एवं उप प्रमुख की कुर्सी चली गयी. जिसका लिखित रिपोर्ट जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी को भेजा जाएगा.
जहां से चुनाव आयोग के तरफ से सूचना मिलने पर इन दो पदों के लिए चुनाव कराया जाएगा.वहीं प्रमुख राधिका देवी ने बताया कि चुनाव के समय विश्वास मत हासिल करेंगे. विदित हो की पिछले चार जनवरी को इससे संबंधित आवेदन पंचायत समिति सदस्यों द्वारा बीडीओ सिद्धार्थ कुमार को सौंपा गया.दुल्फा पंचायत की बीडीसी मंजू देवी के नेतृत्व में लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर 26 पंचायत समिति सदस्यों में से 14 सदस्यों ने हस्ताक्षर किया था.वहीं उप प्रमुख के लिए मटकीपुर पंचायत की बीडीसी मजीदन खातून बीडीओ के समक्ष नौ पंचायत समिति सदस्यों ने उपस्थित होकर आवेदन को सौंपा था.प्रखंड प्रमुख एवं उप प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव हारते ही राजनीतिक गलियारे में सरगर्मी बढ़ गई है.इस मौके पर मनप्यारी देवी ,फूलकुमारी देवी,बिंदु देवी,माया देवी,धनवर्ती देवी, तारामुनि देवी,मजीदन खातून,सुशीला देवी मौजूद रही.