बम विस्फोट में 8 लोगों की हुई मौत,देशभर में पुलिस हाई अलर्ट


नेशनल आवाज़ :- दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार की शाम एक बड़ा धमका हुआ है.जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई.कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है.मीडिया रिपोर्ट के अनुसार धमाका एक खड़ी कार में हुआ, जिससे आसपास की दुकानों के शीशे और दरवाजे-खिड़कियां टूट गयी. धमाके के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया.
राजधानी में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया.धमाके के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. दिल्ली अग्निशमन विभाग के अनुसार, लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास एक कार में विस्फोट की सूचना मिली थी, जिसके बाद तीन-चार गाड़ियों में भी आग लग गई और उन्हें नुकसान पहुंचा.7 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की एक टीम भी मौके पर पहुंच गई है. पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है. घायलों को एलएनजेपी अस्पताल लाया गया है. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, विस्फोट के बाद राजधानी में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. विस्फोट में कई लोगों के घायल होने की आशंका है.
बिहार में बढ़ाई गई सुरक्षा
घटना के बाद पूरे बिहार में हाई अलर्ट है.सभी संदिग्ध लोगों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. DGP विनय कुमार ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. लगातार वीवीआईपी मूवमेंट और दिल्ली की घटना को देखते हुए सभी जिलों में चौकसी बढ़ाई गई है.उन्होंने बताया कि हर जिले के पुलिस कप्तान को चौकसी बढ़ाने और संवेदनशील इलाकों पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं.
राम मंदिर की बढ़ाई गई सुरक्षा
वहीं अयोध्या में राम मंदिर के अलावा संकट मोचन हनुमान मंदिर के पास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.अयोध्या के हर चौराहे में पुलिस आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रही है.वाराणसी काशी विश्वनाथ मंदिर के बाहर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट जारी किया गया है.मथुरा में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.श्रीकृष्ण जन्मस्थान की सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है.






