जल संरक्षण के लिए ब्रांड एम्बेसडर अजय राय हुए सम्मानित
नेशनल आवाज़/बक्सर :- डुमरांव के दक्षिण टोला निवासी जलपुत्र के नाम से विख्यायत अजय राय को डुमरांव नगर के वार्ड 35 के पार्षद धनलगनी देवी और उनके प्रतिनिधि उमेश राम ने जल संरक्षण और स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए नगर के सैर माता के मंदिर प्रांगण में प्रशस्ति पत्र, अंगवस्त्र तथा माल्यार्पण कर सम्मानित किया.
मौके पर मौजूद वार्ड के सभी समुदाय के लोगों ने अजय के कार्यों का एक स्वर में सराहना किया.वार्ड पार्षद धनलगनी देवी और उनके प्रतिनिधि उमेश राम का कहना है की अजय एक बहुत ही होनहार और मेहनतकश युवा हैं, उनके द्वारा जल संरक्षण और स्वच्छता के क्षेत्र में किया जा रहा कार्य निश्चित तौर पर अतुलनीय है. इससे अन्य युवाओं को भी प्रेरणा लेनी की जरूरत हैं. बताते चलें की अजय राय के बेहतर कार्यों को देखते डुमरांव नगर परिषद ने उन्हें अपना ब्रांड एम्बेसडर भी बनाया है.