ऑपरेशन सिंदूर में सफल योगदान देने वाले बीएसएफ जवान का हुआ गर्मजोशी से स्वागत




नेशनल आवाज़/बक्सर : भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर में अहम भूमिका निभाने वाले बीएसएफ जवान के घर पहुंचने पर गर्मजोशी से सम्मानित किया गया. चौसा प्रखंड अंतर्गत डिहरी गांव निवासी बीएसएफ जवान प्रेम प्रकाश, जो हाल ही में पाकिस्तान के विरुद्ध चलाए गए “ऑपरेशन सिंदूर” अभियान में शामिल थे. अभियान समाप्त होने के बाद छुट्टी में गांव लौटे जवान के सम्मान में डिहरी पंचायत के मुखिया मो. शमीम उर्फ कल्लू अंसारी के द्वारा सोमवार को गंगा उच्च विद्यालय परिसर में एक वीरता सम्मान समारोह का आयोजन कर जवान के वीरता का बखान करते हुए सम्मानित किया गया.
साथ ही बलिदानी हवलदार सुनील सिंह यादव को श्रद्धांजली दी गई. और उनके पिता जनार्दन सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. मौके पर मौजूद अतिथियों ने वीर जवानों को सम्मानित किया, बल्कि शहीदों के प्रति समाज के कर्तव्यों और भावनाओं को भी मजबूती से प्रकट किया.
समारोह की शुरुआत देशभक्ति गीतों और शहीदों को समर्पित मौन श्रद्धांजलि के साथ की गई. मंच से वक्ताओं ने बीएसएफ जवान प्रेम प्रकाश की बहादुरी और राष्ट्र सेवा के प्रति समर्पण की सराहना की. अतिथियों ने कहा कि देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले हमारे जवान ही असली नायक हैं, जिनके बलिदान और समर्पण के कारण आज देश सुरक्षित है.
मुखिया मो. शमीम ने जवान को सम्मान पत्र, अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि यह सम्मान सिर्फ प्रेम प्रकाश का नहीं, बल्कि समस्त डिहरी गांव का गौरव है. ऐसे वीर सपूतों को सम्मानित कर नई पीढ़ी को प्रेरित किया जा सकता है. इस दौरान उपस्थित जनसमूह की आंखें उस वक्त नम हो गईं जब बलिदानी हवलदार सुनील सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी गई.
वक्ताओं ने सुनील सिंह की देशभक्ति, शौर्य और बलिदान को अमर बताते हुए कहा कि वह हमेशा लोगों के दिलों में जीवित रहेंगे. मौके पर जवान प्रेम प्रकाश ने लोगों के अभिवादन के साथ बलिदानी सुनील सिंह को सच्ची श्रद्धांजली दी. इस दौरान उसने ऑपरेशन के तहत सीमा पर अपने देश के लिए एक सैनिक के फर्ज व कर्तव्यों की चर्चा की, साथ ही बच्चों का उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा हम सैनिको को ट्रेनिंग में गोली व बम के गोले के प्रति डर-भय खत्म कर दिया जाता, जिससे हमलोग निर्भीक हो देश सेवा में लगे रहते है.इस दौरान नगर पंचायत चौसा के चेयरमैन प्रतिनिधि पूर्व ज़िप सदस्य डॉ मनोज कुमार यादव, ज़िप सदस्य पूजा कुमारी, हृदयनरायन सिंह आदि मौजूद रहे.