आरक्षण के मुद्दे को लेकर बसपा ने किया चक्का जाम दूर तक सफर करने वाले यात्रियों को हो रही परेशानी
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर में चौसा कोचस मुख्य मार्ग पर राजपुर प्रखंड कार्यालय के समीप रोड पर उतरे बसपा कार्यकर्ताओं ने भारत बंद के आह्वान पर पूरी तरह से चक्का जाम कर दिया है. बक्सर से सासाराम एवं सासाराम से बक्सर तक आने जाने वाली सभी बड़ी छोटी गाड़ियों को रोक दिया गया है. इसी रास्ते से झारखंड ,बंगाल एवं कई अन्य राज्यों से होकर आने वाले लोग भी जाम में फंसे हुए हैं. बड़ी बसें भी जाम में फंसी हुई है.जिसमें यात्री परेशान नजर आ रहे हैं. पानी पीने की भी व्यवस्था नहीं है. किसी प्रकार का कोई उपद्रव ना हो इसको लेकर थाना अध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी एवं जवान लगातार नजर बनाए हुए हैं. इस बंद में शामिल बसपा के राजपुर विधानसभा अध्यक्ष सरोज राम के नेतृत्व में सैकड़ो की तादाद में प्रदर्शनकारी सरकार एवं सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए आरक्षण को सही तरीके से लागू करने की मांग उठा रहे हैं.
वक्ताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने पिछले दिनों एक फैसला सुनाया था. जिसमें कहा गया था कि सभी एससी एसटी जातियां और जनजातीय सामान्य वर्ग नहीं है. कई जातियां ज्यादा पिछड़े हो सकती है. इसके लिए अदालत ने सीवर की सफाई करने वाले और बुनकर का काम करने वालों का उदाहरण दिया था. उन्होंने कहा कि यह दोनों ही जातियां एससी कैटेगरी में आती है. इस जाति से आने वाले लोग अन्य लोगों से ज्यादा पिछड़े हैं.ऐसे में इन लोगों को भी इस आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए.इसी को लेकर एससी एसटी समुदाय के लोगों ने रोड पर उतरकर चक्का जाम कर दिया. कोर्ट के फैसले की आलोचना करते हुए कहा कि अनुसूचित जाति और जनजाति समाज के खिलाफ एक बड़ी साजिश करार दिया गया है.
सरकार से मांग है कि फैसले को वापस लिया जाए.इस मौके पर लालजी राम, वंश नारायण राम, संजय राम, हंस पाल पासवान, विमलेश राम, शशि भूषण पासवान, सुधा देवी, मुंशी प्रसाद भारती, दिनेश राम ,सत्येंद्र राम, जितेंद्र राम, श्रीनिवास, राजकेश्वर कुमार, अर्जुन राम ,बहादुर राम, हीरालाल राम के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.