राजपुर में बसपा को लगा झटका ,बालेश्वर राम भारतीय सार्थक पार्टी से लड़ेंगे चुनाव





नेशनल आवाज़/बक्सर : राजपुर प्रखंड के अंबेडकर परिसर में भारतीय सार्थक पार्टी के तत्वावधान में भव्य मिलन समारोह का आयोजन किया गया.पार्टी का विस्तार कर प्रदेश प्रधान महासचिव विनोद कुमार कुशवाहा ने बसपा के सदस्य रहे बालेश्वर राम को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए राजपुर सुरक्षित सीट से प्रत्याशी घोषित किया.इनके चुनावी मैदान में आने से बसपा को काफी नुकसान होने की संभावना है.पार्टी कार्यकर्ताओं ने बताया कि यह विगत कई वर्षों से बसपा के लिए काफी संघर्ष किया है.नई पारी के लिए इन्होंने इस पार्टी से हाथ मिलाया है.
उन्होंने कहा की घोषित प्रत्याशी बालेश्वर राम को अगर क्षेत्र की जनता विधायक बनाती है तो वे बिहार विधानसभा में जनता की आवाज बुलंद करेंगे.इन्होंने कहा कि अब तक विकास के नाम पर यहां की जनता को ठगा और गुमराह किया गया है.
बालेश्वर राम ने कहा कि बाबा साहेब के नाम पर परिवारवाद और रिश्तेदारवाद को बढ़ावा देने वाली पार्टियों से लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे राजपुर की जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से उठाएंगे और क्षेत्र के विकास को नई दिशा देंगे.इस समारोह में उपस्थित सभी जनसमूह ने बालेश्वर राम को समर्थन देने का संकल्प लिया.
इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष संतोष कुमार चौहान, जिला अध्यक्ष वकील मलाह, जिला महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष रूबी खातून, जिला उपाध्यक्ष रामाश्रय यादव, जिला सचिव बबलू राय, बक्सर प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता, बबन राम, रीता देवी, वंश नारायण राम, चंचला देवी, मीना देवी, सुगंधी देवी, संतोष शर्मा, रंजू देवी, दिनेश कुमार चौधरी ,मुकेश चौधरी सहित पार्टी कार्यकर्ता एवं समर्थक मौजूद रहे.