बसपा ने बक्सर विधानसभा से अभिमन्यु कुशवाहा को बनाया प्रत्याशी



नेशनल आवाज़/बक्सर :- बिहार विधानसभा चुनाव की सरकार भी अब धीरे-धीरे तेज होने लगा है.महज कुछ ही दिनों बाद इस चुनाव का ऐलान होना है. ऐसे में सभी पार्टियों ने विभिन्न विधानसभा क्षेत्र में अपना दौरा तेज कर दिया है. पिछले कई महीनो से अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमण कर मतदाताओं को जागरूक करने वाले अभिमन्यु कुशवाहा को बहुजन समाज पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है.
जिसको लेकर शनिवार की शाम आयोजित प्रेस वार्ता में पार्टी प्रमुख कुमारी मायावती के निर्देश पर जिला अध्यक्ष सुभाष गौतम ने पत्र जारी करते हुए बसपा से विधानसभा चुनाव के लिए अभिमन्यु कुशवाहा को प्रत्याशी घोषित कर दिया है.नाम की घोषणा होते ही कार्यकर्ताओं में काफी खुशी है.विदित हो कि मायावती की बीएसपी बिहार चुनाव अकेले दम पर लड़ रही है.बीएसपी चीफ पहले ही इस बात की घोषणा कर चुकी हैं.बसपा बिहार में किसी से कोई गठबंधन नहीं करेगी, और सभी 243 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी.
चुनाव को लेकर बसपा ने भी तैयारी तेज कर दी है. अभी हाल ही में पार्टी के राष्ट्रीय को-ऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने सर्वजन हिताय जागरूकता यात्रा निकाली थी.जिनका काफिला बक्सर भी पहुंचा था.तभी से यह हलचल शुरू हो गयी थी.