




नेशनल आवाज़
राजपुर :- प्रखंड के मध्य विद्यालय उतड़ी कला में सेवानिवृत्त शिक्षक मुसाफिर प्रजापति के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता पूर्व संकुल समन्वयक धनंजय मिश्र एवं संचालन शिक्षक मनोज कुमार ने की. मुसाफिर प्रजापति ने कहा कि हम शिक्षा देने के लिए हमेशा समर्पित रहेंगे. जब भी बच्चे याद करेंगे हम हमेशा तैयार रहेंगे. सभी को किताबों के साथ जुड़े रहना जरूरी है. अगर कोई व्यक्ति एक दिन किताब से दूर रहता है तो वह 21 दिनों तक शिक्षा में पीछे हो जाता है. किताबों से जुड़कर ज्ञान को अर्जित कर व्यक्ति किसी भी मुश्किल काम को आसान कर सकता है. सभी बच्चों को अपने लक्ष्य के मुताबिक पढ़ कर आगे बढ़ने की जरूरत है.


