बसपा ने सरकार के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन स्मार्ट मीटर के खिलाफ उठाई आवाज
नेशनल आवाज़ /बक्सर :- जिले में बिजली विभाग एवं निजी कंपनी के तरफ से स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू किया गया है.जिसमें कई प्रकार की खामियां उजागर हो रही है. जिसको लेकर बहुजन समाज पार्टी ने जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एक दिवसीय धरना प्रदर्शन भी किया. अंबेडकर चौक के पास धरना पर बैठे प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जिसकी अध्यक्षता अभिमन्यु सिंह कुशवाहा ने की. बसपा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु सिंह कुशवाहा ने संबोधित कर कहा कि सरकार स्मार्ट मीटर लगाकर गरीबों का शोषण कर रही है. उनके घरों में स्मार्ट मीटर जबरन लगाया जा रहे हैं जो आवश्यकता से अधिक तेज रफ्तार में चल रहा है.
जिसके बोझ से लोग लद जाएंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश के नेता अनिल कुमार ने आह्वान किया था कि स्मार्ट मीटर के खिलाफ धरना होगा. जिसके आह्वान पर यह प्रदर्शन किया जा रहा है.अन्य वक्ताओं ने कहा कि शराबबंदी से सरकार को पैसा नहीं मिल रहा है तो गरीबों का पैसा स्मार्ट मीटर के नाम पर लेने का काम शुरू कर दिया है.इसका विरोध बक्सर जिले में बहुजन समाज पार्टी ने शुरू किया है.
यह अभियान लगातार पूरे बिहार में चलेगा. बात करें सरकार की तो सरकार का कहना है कि स्मार्ट मीटर से गरीबों पर बोझ नहीं लदेगा. बल्कि यह उसके लिए सुविधाजनक है. जो भी हो फिलहाल विपक्षी खेमे में आने वाली सभी राजनीतिक पार्टियों ने स्मार्ट मीटर को मुद्दा बनाकर इसे आंदोलन का रूप दे दिया है. जिसमें बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी बिगुल फूंकते हुए सरकार के खिलाफ जमकर विरोध जताया. इस मौके पर लालजी राम, वंशनारायण राम, सरोज साधु के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.