यातायात पुलिस एवं एसआई गौतम के खिलाफ बसपा ने किया धरना प्रदर्शन ,कार्रवाई की उठाई मांग




नेशनल आवाज़/बक्सर :- बहुजन समाज पार्टी के बैनर तले सोमवार को शहर के अम्बेडकर चौक पर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया.कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुभाष गौतम ने की.धरना-प्रदर्शन कर कार्यकर्ताओं ने ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज संजय कुमार और एसआई गौतम कुमार के खिलाफ विरोध जताया.पार्टी नेताओं ने आरोप लगाया कि दोनों अधिकारी गरीब जनता, रिक्शा चालकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं पर दमनकारी रवैया अपना रहे हैं.अवैध वसूली कर रह सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ गाली-गलौज जैसी अमर्यादित हरकतें कर रहे हैं.
धरना में शामिल बसपा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु कुशवाहा ने बक्सर की बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था के लिए ट्रैफिक इंचार्ज संजय कुमार और उनके सहयोगी गौतम कुमार को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि यह दोनों अधिकारी व्यवस्था सुधारने के बजाय गरीबों का चालान काटने के नाम पर अवैध वसूली करते है. खासकर पिछड़े और दलित तबके के लोगों को निशाना बनाते हैं.उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पिछले दिनों पार्टी के एक कार्यकर्ता के साथ दोनों अधिकारियों ने अभद्रता की, जिसके खिलाफ कार्रवाई न होने से पार्टी को मजबूरन सड़क पर उतरना पड़ा.धरना के बाद बसपा कार्यकर्ताओं का जत्था नारेबाजी करते हुए पुलिस चौकी पहुंचा वहां दोनों अधिकारियों के खिलाफ पुतला दहन कर रोष प्रकट किया.
इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में बसपा कार्यकर्ता, रिक्शा चालक, छात्र और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए. सभी ने एक स्वर में मांग उठाई कि दोषी अधिकारियों को तत्काल पद से हटाया जाए और बसपा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु कुशवाहा व अन्य कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाए. धरना-प्रदर्शन में लालजी राम, सुभाष अंबेडकर, जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र डोम, जिला प्रभारी जयनारायण राम, कमलेश कुशवाहा, हरिहर मेहरा, जिला सचिव मुकेश पासवान, पप्पू पटेल, कोषाध्यक्ष जे.पी. यादव, सुनिल दुर्वे, शिव बहादुर पटेल, मतीउर रहमान, रमेश राजभर, बड़क राम, विनोद विद्यार्थी (प्रखंड अध्यक्ष), सरोज साधु , अनिल कुशवाहा, शैलेश कुशवाहा (वार्ड पार्षद), वीर बहादुर (सरपंच), अंसई राम, बलविंद्र कुशवाहा, जयराम भारती, धनंजय कुशवाहा, अंकित कुशवाहा, क्रांतिकारी उपेंद्र कुशवाहा, उमेद मौर्य, रामाकांत राम, पिंटू राम, जटाधारी पासवान, मुन्ना राम, अरुण यादव सहित बड़ी संख्या में बसपा नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे. अंत में नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा.