बक्सर के शिक्षक को अरुणाचल प्रदेश में मिला सम्मान,बुद्धिजीवियों ने दी बधाई



नेशनल आवाज़/बक्सर : – इटाढ़ी प्रखंड के मुरारपुर निवासी शिक्षक मिथिलेश कुमार पाण्डेय उर्फ सुमन जी को उत्कृष्ट शिक्षा के क्षेत्र में योगदान के लिए अरुणाचल प्रदेश सरकार द्वारा राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल के.टी. परनायक ने सम्मानित किया.यह सम्मान उन्हें शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में प्रदान किया गया.
मिथिलेश पाण्डेय,स्व. तेज नारायण पांडेय के पुत्र हैं. वर्ष 1992 से अरुणाचल प्रदेश सरकार के शिक्षा विभाग में पीजीटी शिक्षक सेवा आरंभ की थी.फिलहाल वे नामसाई जिले के सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महादेवपुर में 2017 से पदस्थापित हैं. लंबे समय के शिक्षण काल में पाण्डेय ने न केवल शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है, बल्कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए भी लगातार प्रयत्नशील रहे हैं.
उनकी मेहनत और समर्पण का ही परिणाम है कि आज उनके अनेक छात्र-छात्राएं अलग-अलग क्षेत्रों में कई महत्त्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं. राज्यपाल ने सम्मान समारोह में कहा कि मिथिलेश पाण्डेय जैसे शिक्षकों की ईमानदारी, लगन और मेहनत से शिक्षा जगत को नई दिशा मिल रही है.बक्सर निवासी शिक्षक को मिला यह राज्य स्तरीय सम्मान पूरे जिले और बिहार के लिए गौरव का विषय है. इस उपलब्धि से जहां जिले का नाम रौशन हुआ है, वहीं अन्य शिक्षकों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बना है.जिन्हें जिले के शिक्षक गोपाल पाण्डेय, बबलू पाण्डेय ,अशोक पांडेय, लालसाहेब पांडेय ,शशिभूषण पांडेय, शिक्षक नेता शिवजी दुबे, मृत्युंजय पाठक ने इन्हें बधाई दिया है.