सनातन धर्म के रूप में अयोध्या व काशी की तरह बक्सर को मिलेगी पहचान : राजकुमार चौबे





नेशनल आवाज़/बक्सर :– महर्षि विश्वामित्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे के जन्मदिन के अवसर पर होली मिलन सह पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. शुक्रवार को चुरामनपुर के समीप नेशनल हाईवे स्थित बीएफसी कैफे में संपन्न हुआ.जिसमें जिले के कई सम्मानित पत्रकारों को तिलक और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया.साथ ही होली मिलन समारोह के माध्यम से आपसी सौहार्द और भाईचारे का संदेश दिया गया.इस अवसर पर विश्वामित्र सेना के राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे ने कहा कि सनातन धर्म को जन-जन तक पहुंचाना ही हमारा प्रमुख लक्ष्य है.
बक्सर वासियों का आह्वान करते हुए कहा कि बक्सर, काशी और अयोध्या से भी प्राचीन धर्म नगरी है.जिसका उल्लेख पुराणों में मिलता है. जिस तरह आज काशी और अयोध्या की पहचान विश्व भर में स्थापित हो चुकी है. ठीक उसी तरह बक्सर को भी वैश्विक पटल पर प्रतिष्ठित करना आवश्यक है.उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि पहचान और विकास की इस दौड़ में बक्सर की घोर उपेक्षा हुई है. अब समय आ गया है कि हम अपनी धार्मिक और ऐतिहासिक विरासत को पुनर्स्थापित करें और इसे एक विश्वविख्यात धर्म नगरी के रूप में स्थापित करें.
“बक्सर का विकास होगा, तभी बिहार प्रगति करेगा और देश समृद्ध बनेगा,” उन्होंने जोर देकर कहा.पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने भोजपुरी संगीत में बढ़ती अश्लीलता पर गहरी नाराजगी जताई.उन्होंने इसे संस्कृति के खिलाफ बताते हुए कहा कि इसके उन्मूलन के लिए सामाजिक जागरूकता अभियान चलाना आवश्यक है. इस अवसर पर शाहाबाद संयोजक रविराज ने बताया कि महर्षि विश्वामित्र फाउंडेशन विगत सात वर्षों से वंचित समाज के बच्चों को निःशुल्क एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए कार्यरत है.संगठन का उद्देश्य एक शिक्षित, सभ्य और सशक्त समाज का निर्माण करना है. फाउंडेशन समय-समय पर सेवा बस्तियों में स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन करता है तथा होली, दीपावली एवं अन्य पर्व गरीब परिवारों के साथ मनाकर .समाज में समानता और सद्भावना का संदेश देता है. मीडिया कोऑर्डिनेटर अशोक उपाध्याय ने बताया कि विश्वामित्र सेना पूरे शाहाबाद क्षेत्र में सक्रिय रूप से कार्य कर रही है और बक्सर को विश्वविख्यात धार्मिक केंद्र बनाने के लिए संकल्पबद्ध है.