Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
Slide
एक अच्छी किताब सौ अच्छे दोस्तों के बराबर होती है,लेकिन एक अच्छा दोस्त पूरे पुस्तकालय के बराबर होता है ।
Slide
अपनी मंजिल का रास्ता स्वयं बनाये
Slide

सबसे महान जीत प्यार की है, यह हमेशा के लिए दिलों को जीतता है ।

Slide
क्रांति की धार विचारों के शान पर तेज होती है । भगत सिंह
previous arrow
next arrow
others

डांडिया नृत्य कर छात्राओं ने मनमोहा झांकी बना आकर्षण का केंद्र

नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के चौसा नगर के अखौरीपुर गोला स्थित द ए आर सी स्कूल के प्रांगण में डांडिया नृत्य सह सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. नन्हे मुन्ने छात्र छात्राओं ने सीता, राम, लक्ष्मण, मां दुर्गा के रुप धारण कर झांकी से सभी के मन को मोह लिया.यह लोगों में आकर्षण का केंद्र रहा.छात्र छात्राओं ने डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया.जिनके साथ स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं भी डांडिया नृत्य कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस मौके पर डायरेक्टर सरफराज सर ने कहा कि धार्मिक मान्यता के अनुसार डांडिया मां दुर्गा और महिषासुर के बीच हुए युद्ध को प्रदर्शित करता है. डांडिया में उपयोग होने वाली रंगीन डंडियां मां दुर्गा की तलवार मानी जाती है और इसलिए इसे तलवार नृत्य भी कहा जाता है.

चौसा में झांकी प्रस्तुत करते स्कूली छात्र

गरबा और डांडिया के जरिए भक्तजन मां दुर्गा को प्रसन्न करने की कोशिश करते हैं. इस तरह के आयोजनों से छात्र छात्राओं के पढ़ाई के साथ-साथ एक मनोरंजन भी हो जाता है. कार्यक्रम में नवदुर्गा के रूप में रिया तिवारी, सलोनी, आस्था, खुशी राय, शिवानी, आकृति सिंह, श्रेया सिंह, मानसी, महिमा सिंह, आयुषी तिवारी, अपूर्वा, आकृति, आरुषि और सीता, राम और लक्ष्मण के रूप में नंदनी, ओम   बाबू, तन्मय आदि ने सराहनीय प्रदर्शन किया.

तियरा में अवस्थित माँ दुर्गा की प्रतिमा

मां दुर्गा के पंडालों में माहौल हुआ भक्तिमय

 राजपुर प्रखंड के विभिन्न जगहों पर रखे गए पूजा पंडालों में शारदीय नवरात्र के सातवें दिन भव्य पूजा अर्चना के साथ श्रद्धालुओं के लिए माँ दुर्गा का पट खोल दिया गया. पट खुलते ही जयकारों से पूरा माहौल भक्तिमय बन गया.मंगलवार की दोपहर बाद से ही इन पूजा पंडालों के पास ग्रामीण क्षेत्र के श्रद्धालु भक्त आकर पूजा करने में लगे हुए है.इस दौरान क्षेत्र के अमर नवयुवक क्लब आदर्श बाजार तियरा में अध्यक्ष राधाकृष्ण चौबे,उपाध्यक्ष पिंटू शर्मा, अनिल कुमार के नेतृत्व में पूजा अर्चना की गयी.

मँगराव में माँ दुर्गा की पूजा अर्चना करते भक्तगण

नवयुवक दुर्गा पूजा समिति मंगराव में अध्यक्ष इरशाद शाह ,कोषाध्यक्ष शशिकांत ,सदस्य बनारसी राजभर, अजमत अंसारी,झब्बू राय, उपेंद्र गुप्ता ,दीपक राय, संतोष कुमार उर्फ नन्हे राय ,श्रीकांत एवं अन्य लोगों की मौजूदगी में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन पूजन किया गया. इसके अलावा सरेंजा, ईसापुर, भलुहा, तियरा, राजपुर, देवढिया, खीरी,मनोहरपुर डाक बंगला सहित अन्य जगहों पर सुबह से ही भव्य पूजा अर्चना की जा रही है.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button