चौसा उपचेयरमैन प्रतिनिधि ने विकास के लिए एमएलसी को सौंपा ज्ञापन सात कार्य योजनाओं को करने का मिला भरोसा
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के चौसा उपचेयरमैन प्रतिनिधि विकास राज ने एमएलसी राधाचरण साह(सेठजी) से मिलकर चौसा नगर पंचायत क्षेत्र के प्रमुख मुद्दों को लेकर ज्ञापन सौंपते हुए उनसे मुलाकात कर नगर के जनमानस के हित में अवगत कराया. आग्रह किया कि इन सभी मुद्दों पर पहल करते हुए जल्द से जल्द अगर ये सभी समस्याओं का समाधान हो जाये तो समस्त जन मानस सदैव आभारी रहेगा.विकास राज ने बताया निम्न मुद्दे रखा जो नगर पंचायत क्षेत्र महत्वपूर्ण कार्य जनहित में कराया जाना जरूरी है.इस कार्य योजना में 1.नगरपंचायत चौसा क्षेत्र हाई मास्ट लाइट क्रमशः दुर्गा मंदिर चौक, हाई स्कूल खेल मैदान ,चौसा स्टेशन से बक्सर सासाराम मुख्य पथ से सटे हुए कनक नारायणपुर मौजा में स्थित खेल मैदान के पास.2.नगर पंचायत चौसा क्षेत्र अंतर्गत चौसा बाजार, चौसा दुर्गा मंदिर ,यादव मोड एवं अखौरीपुर गोला पर मॉडल शौचालय का निर्माण कार्य .3.बघेलवा डेरा चुन्नी पंचायत के अंतर्गत जो की सिवाना मुख्य नहर से विष्णु मुखिया के तालाब तक बाहा का पक्कीकरण कार्य.
4.नगर पंचायत क्षेत्र महादेव घाट से दुर्गा मंदिर, बारेमोड़ ,यादव मोड़ होते हुए अखौरीपुर तक बक्सर सासाराम मुख्य पथ पर स्ट्रीट लाइट एवं बक्सर सासाराम मोड़ से शेरशाह गढ़ तक स्ट्रीट लाइट एवं दुर्गा मंदिर से बाजार होते हुए डुमडेरवा तक स्ट्रीट लाइट का अधिष्ठापन कार्य.5.चौसा रेलवे स्टेशन से बक्सर सासाराम मुख्य पथ बजरंग मोड़ तक संपर्क मार्ग, स्टेशन रोड का पक्कीकरण साथ में नाला निर्माण एवं पानी निकासी हेतु अखौरीपुर गोला बाजार सहित कनक नारायणपुर पानी निकासी हेतु स्थाई चैनल नाला निर्माण 6.नगर पंचायत क्षेत्र चौसा नारायणपुर रेलवे फाटक से यादव मोड़ चौक होते हुए पशु मेला नहर तक नाला निर्माण 7.नगर पंचायत चौसा खिलाफतपुर वार्ड संख्या 12 में सिद्धनाथ उपाध्याय के घर से राम जी उपाध्याय के घर तक नाला निर्माण एवं किशोरी धोबी के घर से महावीर जी मंदिर तक पीसीसी निर्माण कार्य.इन सभी कार्यों को लेकर एमएलसी राधाचरण सेठ ने भरोसा दिलाया कि क्षेत्र के विकास के लिए पूरा प्रयास रहेगा. इन योजनाओं पर विचार करते हुए विकास की गति को तेज किया जाएगा.