Buxar News : रोजगार मेला में 460 युवकों को दिया गया ऑफर लेटर डीएम ने जीविका दीदियों को किया प्रोत्साहित





नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के चौसा प्रखंड परिसर में रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया.जिसका उदघाटन डीएम अंशुल अग्रवाल की उपस्थिति में प्रमुख सुनीता राय ने दीप प्रज्वलित कर किया.जीविका मिशन के तरफ से दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत रोजगार – मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया. रोजगार मेला में युवाओं के नियोजन के लिए SIS सिक्यूरिटी लिमिटेड, अरविंद मिल्स शिव शक्ति बायोटेक, एडवांटेज इंडिया, कॉलोरास जर्सी, जो मैटो, quess corp, टाटा ग्रुप, हेल्थ केयर 2050 हेल्थ केयर गोकुलदास एक्सपोर्ट ओमकार मैनपॉवर एवं प्रशिक्षण के लिए RSETI बक्सर सहित 13 कम्पनियाँ शामिल हुई.
मेले में 460 युवकों ने कराया निबंधन
इस मेला में डीएम ने सांकेतिक रूप से कुछ युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया. 60 लोगों को RSETI ट्रेनिंग के लिए चयन किया गया. 314 लोगो को पुनः काउंसलिंग कराकर रोजगार दिया जायेगा.डीएम द्वारा चौसा में संचालित जीविका के सैनिटरी उत्पाद इकाई की सराहना किया गया. सभी अभ्यर्थियों को रोजगार के प्रथम अवसर प्राप्त करते हुए निरंतर अच्छे स्थान पर जाने का प्रयास करने के बारे में बताया गया.जीविका दीदियों का उत्साहवर्धन करते हुए यह बताया कि जिले से बाहर जाकर राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय कंपनियों में जीविका के माध्यम से कुल 3000 लोग रोजगार कर रहे हैं.