बाल श्रम का होगा उन्मूलन ,लिया संकल्प
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले भर में बाल श्रम उन्मूलन को सफल बनाने के लिए कला जत्था की टीम गांव-गांव पहुंचकर ग्रामीणों को जागरूक करेगी. मंगलवार को प्रभारी जिला अधिकारी सह डीडीसी डॉक्टर महेंद्र पाल ने हरी झंडी दिखाकर इस टीम को रवाना किया. इससे पूर्व उनकी अध्यक्षता में बाल श्रम बाल,बाल विवाह एवं समरूप विषयों पर गठित जिला स्तरीय समितियो के साथ संयुक्त बैठक की गई.
श्रम अधीक्षक ने बताया गया कि डुमराँव प्रखण्ड में बाल विवाह एवं बाल श्रम उन्मूलन हेतु जागरूकता संबंधित प्रचार वाहन एवं नुक्कड़ नाटक दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. जिला स्तरीय टॉस्क फोर्स की बैठक में स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय स्थापित करते हुए विमुक्त बाल श्रमिकों के परिवारों को पीडीएस के माध्यम से आयुष्मान कार्ड, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा के माध्यम से मनरेगा कार्ड एवं बच्चों को अन्य सभी विभागों से समन्वय स्थापित करवाते हुए विमुक्त बाल श्रमिकों को पुर्नवासित हेतु निर्देशित किया गया. साथ ही अधिक से अधिक धावा दल का संचालन कराते हुए बक्सर जिला को बाल श्रमिकों को मुक्त करवाने हेतु निर्देशित किया गया.