Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
Slide
एक अच्छी किताब सौ अच्छे दोस्तों के बराबर होती है,लेकिन एक अच्छा दोस्त पूरे पुस्तकालय के बराबर होता है ।
Slide
अपनी मंजिल का रास्ता स्वयं बनाये
Slide

सबसे महान जीत प्यार की है, यह हमेशा के लिए दिलों को जीतता है ।

Slide
क्रांति की धार विचारों के शान पर तेज होती है । भगत सिंह
previous arrow
next arrow
Education

खेलकूद के साथ बच्चों ने मनाया आजादी का जश्न,उर्दू विद्यालय के बच्चों ने खेल में दिखाई प्रतिभा

नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर प्रखंड के खीरी उर्दू प्राथमिक विद्यालय परिसर में

जलेबी दौड़ में प्रतिभा दिखाते छात्र

स्वतंत्रता दिवस के 79 वें वर्षगांठ के अवसर पर विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक जितेंद्र कुमार ज्वाला एवं संतोष कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया. जिसकी अध्यक्षता प्रधानाध्यापक धनंजय मिश्र ने किया.

इसके बाद बच्चों के बीच सुई धागा दौड़ ,गणित दौड़ ,जलेबी दौड़, मेंढ़क दौड़, 60 मीटर दौड़ प्रतियोगिता कराया गया.जिस खेल के  गणित दौड़ में सिमरन खातून प्रथम ,आफरीन खातून द्वितीय एवं रुखसार तृतीय स्थान पर रही. बालक वर्ग में रेहान हसन प्रथम, नसीम द्वितीय, अंकुश कुमार तृतीय, सुई धागा दौड़ में सहाना खातून प्रथम, रुखसार खातून द्वितीय,आफरीन खातून तृतीय, गणित दौड़ प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में चांदनी कुमारी प्रथम,ख़्वाटिस परवीन द्वितीय ,शबनम खातून तृतीय, बालक वर्ग में अयान अंसारी प्रथम, उमर फारूक द्वितीय,साबिर अहमद तृतीय रहे.

इसके अलावा अलीना परवीन, खुशबू खातून, गुलफशा खातून, चंद्रभानु प्रसाद, इरफान, सरफराज आलम के अलावा अन्य छात्रों का बेहतर प्रदर्शन रहा.इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक सौलत महमूद खान, जमशेद आलम, नसीम अहमद, शमशाद आलम, शाइस्ता परवीन, पूजा कुमारी,सोनम कुमारी, कमलेश मिश्रा, लखन चौबे, फतह नारायण सिंह ,रहमतुल्लाह अंसारी के अलावा अन्य शिक्षकों ने बच्चों को प्रोत्साहित कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button