मँगराव का लाल केंद्रीय विद्यालय में बना शिक्षक बुद्धिजीवियों ने दी बधाई






नेशनल आवाज़ /बक्सर :- जिले के राजपुर प्रखंड के मंगरॉव गांव निवासी आनंद गुप्ता का केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक के पद पर चयन हुआ है.जिनकी सफलता पर समाजसेवी एवं बुद्धिजीवियों ने बधाई दी है. आनंद गुप्ता के पिता उमाशंकर साह भारतीय सेना से सेवानिवृत्त है. आनंद गुप्ता का पढ़ाई लिखाई एवं पालन पोषण खीरी पंचायत के कोनौली गांव से हुआ है.
जिनके नाना फिरंगी साह ने प्रेरित कर इन्हें पढ़ने लिखने में काफी सहयोग किया. पटना से पढ़ाई पूरी करने के बाद दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने के बाद पहले प्रयास में ही इन्हें केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक के रूप में चयन किया गया है.विदित हो की इनके दो बड़े भाई हैं. जिनमें दिलीप गुप्ता फिल्म और रंगमंच के क्षेत्र में काफी सक्रिय है. जो देश के कई चर्चित फिल्मों में काम कर रहे है. उनके दूसरे भाई दीपक गुप्ता सीआईएसएफ में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत है. उनकी सफलता पर पूर्व मुखिया मकरध्वज सिंह विद्रोही, शिक्षक शैलेंद्र गुप्ता, समाज सेवी ज्योति सिंह,मिथिलेश सिंह, संजय कुमार के अलावा अन्य लोगों ने इन्हें बधाई दी है.

