others
सीआईएसएफ इकाई बीटीपीपी के जवानों ने निकाली तिरंगा रैली











नेशनल आवाज़/बक्सर : निर्माणाधीन चौसा थर्मल पॉवर प्लांट की सुरक्षा में लगी सीआईएसएफ इकाई बीटीपीपी बक्सर इकाई प्रभारी उप कमांडेंट शरदेंदु प्रियदर्शी के नेतृत्व में बुधवार को भारत सरकार के अभियान हर घर तिरंगा के मुहीम के तहत CISF यूनिट लाईन से लेकर चौसा अखौरीपुर गोला, बनारपुर होते हुए वापसी यूनिट लाईन तक तिरंगा रैली का सफल आयोजन किया गया. जिसमें सीआईएसएफ बल के सदस्यों द्वारा देश भक्ति के नारे लगाए गए. जिससे ग्रामीणों में देश भक्ति के प्रति जागरूकता उत्पन्न हुई.