निकृष पंप नहर योजना का सीएम नीतीश ने किया उदघाटन,किसानों व समाजसेवियों ने जतायी खुशी 89.94 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुई योजना






नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर प्रखंड के पश्चिमी क्षेत्र के किसानों के लिए बना निकृष पंप कैनाल का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया.इसके कुछ ही समय बाद पंप कैनाल के चालू होते ही किसानों के चेहरे खिल उठे. समाजसेवी एवं किसानों ने इस खुशी पर इस क्षेत्र के किसानों की लड़ाई लड़ने वाले समाजसेवी सह सेवानिवृत शिक्षक जनार्दन राय एवं उनके सहयोगी रहे पूर्व मुखिया मकरध्वज सिंह विद्रोही के नेतृत्व में मिठाई बांटकर इसका खुशी का इजहार किया गया.

कार्यपालक अभियंता राजन कुमार, सहायक अभियंता अभिषेक कुमार,कनीय अभियंता राम आशीष राम, मंगराव पैक्स अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, सोनू चौबे, किसान रामानंद सिंह ,नवल किशोर राय,सरेंजा के किसान देवेंद्र नाथ राय ,हरेंद्र राय ,राजेश सिंह ,अमित कुमार सिंह, हेड टेक्नीशियन गौरव कुमार के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे. किसानों ने कहा कि इस क्षेत्र के लिए वर्षों से सिंचाई परियोजना के लिए मांग की जा रही थी.मुख्यमंत्री के पहल पर इसे पूरा किया गया जो इस क्षेत्र के लिए काफी खुशी की बात है.
लंबे इंतजार के बाद सिंचाई के लिए मिला पानी
पिछले कई वर्षों से सूखे की मार झेल रहे इस क्षेत्र के किसान आर्थिक रूप से कमजोर हो चुके थे. इस क्षेत्र के रामपुर, निकृष, डिहरी, मंगरॉव, संगरॉव एवं आसपास के कई गांव के बधार के लगभग हजारों एकड़ से अधिक खेत सिंचाई के अभाव में परती रह जाता था. अब यहां के किसानों को फसलों के लिए यह पानी संजीवनी के रूप में काम करेगा. वर्ष भर में दो फसलों के अलावा अब अन्य खेती भी किसान आसानी से कर सकते हैं.
2012 में मिली थी मंजूरी
कर्मनाशा नदी चौसा प्रखंड के अंतर्गत आता है. जहां पंप कैनाल का निर्माण किया गया है. लगभग 89.94 करोड़ की लागत से इसका निर्माण किया गया है. जिससे लगभग 2700 हेक्टेयर सिंचित भूमि की सिंचाई करने की कार्य योजना है.

