नेशनल आवाज़
बक्सर :- समाधान यात्रा के दौरान बक्सर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सरकारी योजनाओं का निरीक्षण किया.जैविक विधि से खेती देखने गए अन्य किसानों को सलाह दी कि ऐसी खेती सभी किसानों को करना चाहिए.ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर पहुंच जुलाई में जिस काम का शिलान्यास किया था. उसका भी निरीक्षण किया. इस मंदिर को और बेहतरीन बनाने की बात कही.
किसान का बढ़ाया हौसला
जैविक खेती देखने गए मुख्यमंत्री ने कहा कि जैविक खेती प्रारंभ करने की बात कई वर्ष पहले की थी तो आज देखने के लिए आ गए. देख कर बहुत अच्छा लगता है. बहुत लोग इसको पसंद कर रहे हैं. इससे यहां के लोगों की आमदनी बढ़ेगी.
विशेष राज्य के दर्जे से बिहार का होगा विकास
विशेष राज्य के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि विशेष राज्य का दर्जा तो हम लोगों की मांग है ही. अगर केंद्र सरकार विशेष राज्य का दर्जा दे देती है तो अच्छा होगा. हमारा बिहार और तेजी से आगे बढ़ता.
जदयू नेताओं ने किया भव्य स्वागत
यात्रा में मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर पहुंचते ही देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा.आसपास काफी भीड़ थी. हेलीपैड के कुछ दूरी पर मुख्यमंत्री का स्वागत करने के लिए खड़े जदयू जिला अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह,पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला, प्रदेश प्रवक्ता अंजुम आरा,युवा जदयू प्रदेश महासचिव आजाद सिंह राठौर,विमलेंद्र कुमार बबलू,जिला प्रवक्ता युवा जदयू रविकांत कुशवाहा,अनिरुद्ध तिवारी,दीनानाथ ठाकुर,पूर्व जिलाध्यक्ष विन्ध्याचल कुशवाहा ,राजद अध्यक्ष शेषनाथ यादव,प्रदेश उपाध्यक्ष युवा जदयू दिनेश सिंह,जितेंद्र सिंह महासचिव जदयू बक्सर के अलावा अन्य लोगों ने फूल माला से भव्य स्वागत किया.
सुरक्षा का रहा पुख्ता इंतजाम
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे. एसपी मनीष कुमार के साथ-साथ दोनों अनुमंडल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तथा मुख्यालय डीएसपी अशफाक अंसारी सुरक्षा इंतजामों में व्यस्त देखे गए. मुख्यमंत्री के विशेष सुरक्षा टीम भी मुख्यमंत्री को घेरे रही. जब मुख्यमंत्री नजदीक से जाकर लोगों से मिल रहे थे तो सुरक्षाकर्मियों की परेशानी भी देखने को मिली. हालांकि इस दौरान पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद दिखी.