सीएम नीतीश कुमार ने लिया शपथ,पीएम नरेंद्र मोदी ने गमछा लहराकर किया अभिवादन

नेशनल आवाज़ :- पटना के ऐतिहासिक गाँधी मैदान में नीतीश कुमार ने 10वीं बार बिहार में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य NDA नेताओं की मौजूदगी में शपथ लिया. दूसरे नंबर पर सम्राट चौधरी ने शपथ लिया. सम्राट चौधरी ने गांधी मैदान में बिहार कैबिनेट में राज्य मंत्री के तौर पर शपथ ली.
शपथ ग्रहण समारोह के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधी मैदान में लोगों का अभिवादन किया और अपना खास गमछा लहराकर बिहार के लोगों का शुक्रिया अदा किया. बिहार में NDA विधानसभा चुनाव में 243 में से 202 सीटें जीतकर सत्ता में वापस आ गई.
26 मंत्रियों ने लिया शपथ
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ कुल 26 मंत्रियों ने शपथ लिया.शपथ लेने के बाद एक-एक कर सभी मंत्रियों ने प्रधानमंत्री से आशीर्वाद लिया.इस दौरान शपथ लेने वालों में
सम्राट चौधरी
विजय कुमार सिन्हा
विजय कुमार चौधरी
बिजेन्द्र प्रसाद यादव
श्रवण कुमार
मंगल पांडेय
डॉ. दिलीप जायसवाल
अशोक चौधरी
लेशी सिंह
मदन सहनी
नितिन नवीन
राम कृपाल यादव
संतोष कुमार सुमन
सुनील कुमार
मो. जमा खान
संजय सिंह ‘टाइगर’
अरुण शंकर प्रसाद
सुरेन्द्र मेहता
नारायण प्रसाद
रमा निसाद
लवकेन्द्र कुमार रोशन
श्रेयसी सिंह
डॉ. प्रमोद कुमार
संजय कुमार
संजय कुमार सिंह
दीपक प्रकाश
बिहार में NDA सरकार के शपथ ग्रहण समारोह पर BJP नेता प्रवीण खंडेलवाल ने कहा बिहार अपने इतिहास में एक नया अध्याय लिखेग. जब नीतीश कुमार प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में 10वीं बार शपथ लिया.NDA ने अपने वादे पूरे किए हैं और बिहार के विकास और तरक्की के लिए अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है.






