राजपुर एवं हेठुआ पंचायत सरकार भवन का सीएम ने वर्चुअल मोड में किया उद्घाटन, विवाह मंडप का हुआ शिलान्यास



नेशनल आवाज़/बक्सर :- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को पंचायतीराज विभाग अंतर्गत करोड़ों रुपए की लागत से बने राजपुर एवं हेठुआ पंचायत के पंचायत सरकार भवन का वर्चुअल मोड में उद्घाटन किया. इस दौरान इन्होंने पंचायती राज विभाग के तहत पूरे प्रदेश भर के 829 पंचायत सरकार भवनों का उद्घाटन तथा 1823 करोड़ रुपए की लागत से 663 पंचायत सरकार भवनों का शिलान्यास किया.साथ ही मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना के अंतर्गत राजपुर के धनसोई,समहुता, देवढ़िया एवं दुल्फा पंचायत में विवाह मंडप का शिलान्यास किया.

राजपुर पंचायत सरकार भवन में मुखिया अनिल सिंह की अध्यक्षता में आयोजित पंचायत सरकार भवन उद्घाटन कार्यक्रम के सीधा प्रसारण के उपरांत जनप्रतिनिधियों ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जीविका दीदी की मांग पर मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना अंतर्गत पंचायतों में कन्या विवाह मंडप बनवाए जा रहे हैं.जिससे ग्रामीण क्षेत्र में शादी विवाह एवं विभिन्न परिवारों के अनुष्ठान के अवसर पर ग्रामीणों को काफी सहूलियत होगी.

मुखिया अनिल सिंह ने बताया कि सरकार की सोच से अब गांव की हर व्यवस्था में सुधार हो रहा है. पौधारोपण कर कहा कि जलवायु परिवर्तन रोकने के लिए अपने आस-पास पौधारोपण जरूर करें.आने वाले दिनों में पंचायत का और बेहतर विकास होगा. इस सरकार भवन में सभी पंचायत स्तरीय कर्मी समय पर मौजूद रहेंगे.एक ही छत के नीचे ग्राम कचहरी का भी संचालन होगा. पंचायत के अंदर रहने वाले लोगों को सामाजिक सुरक्षा के तहत आरटीपीएस काउंटर एवं अन्य विभागों का संचालन सही तरीके से होगा.इस मौके पर सरपंच विश्वामित्र सिंह ,कृष्ण सिंह, उप मुखिया बबलु राजभर, वार्ड सदस्य हीरालाल सिंह ,रविंद्र ,वशिष्ठ कोहार, हीरा राजभर ,अशोक सिंह ,विनोद सिंह ,सुनील कमकर, तेजनारायण उर्फ हाला पांडेय के अलावे अन्य लोग मौजूद रहे.