बिजली उपभोक्ताओं से सीएम करेंगे संवाद







नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर एवं तियरा बाजार में एलसीडी के माध्यम से वर्चुअल मीटिंग के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिजली उपभोक्ताओं से संवाद करेंगे.मंगलवार को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. निर्धारित समय पर उनके संवाद से रूबरू होते हुए लोग अवगत होंगे.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उपभोक्ताओं से फीडबैक भी लेंगे की जो 125 यूनिट बिजली निःशुल्क की गई है. इसका क्या लाभ मिल रहा है.
विदित हो कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर दी है कि 125 यूनिट बिजली फ्री रहेगी. ऐसे में गरीब परिवार के लोगों को इसका काफी लाभ मिल रहा है. इस संवाद कार्यक्रम के लिए विद्युत कनीय अभियंता रौशन कुमार के नेतृत्व में व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.जिसके लिए उपभोक्ता इस संवाद कार्यक्रम में आकर मुख्यमंत्री से सीधा संवाद करेंगे.इस कार्यक्रम में मुख्य तौर पर जनप्रतिनिधि, पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि, मीडिया एवं अन्य हित धारकों की भागीदारी होगी. इसके अलावा अन्य लोग भी इसमें भाग लेंगे.