अग्नि पीड़ित व्यक्तियों को सीओ ने दी सहायता राशि
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर प्रखंड के कई गांव में पिछले दिनों हुए भीषण आग लगी में कई लोगों का आशियाना एवं कई आवश्यक सामान जलकर राख हो गया था. ऐसे परिवार के सामने गंभीर समस्या हो गई थी. इन पीड़ित व्यक्तियों को आपदा मद योजना के तहत सीओ डॉक्टर शोभा कुमारी ने अंचल कार्यालय में चेक के माध्यम से सहायता राशि का वितरण किया.
जिसमें दुल्फा गांव निवासी जगजीवन राम को ₹20000 ,हरपुर गांव निवासी उमराव खरवार, मंगल खरवार एवं कमला खरवार को प्रति व्यक्ति ₹3000 का चेक दिया गया. भीषण आग लगी में इन लोगों का पशु शेड एवं झोपड़ीनुमा घर जलकर राख हो गया था.आग लगी जैसी गंभीर घटना से बचाव को लेकर इन्होंने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि इन दिनों पछुआ हवा होने से आग लगी जैसी घटना हो रही है. जिससे बचने की जरूरत है. ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अपने घरों के आसपास छोटे गड्ढे में पानी जरूर रखना चाहिए.चूल्हे पर खाना बनाने के बाद उसके आग को बुझा दें.