युवा समाज सेवी पिंटू शर्मा के निधन पर शोक , बुद्धिजीवी एवं समाजसेवियों ने व्यक्त की शोक संवेदना



नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर प्रखंड के तियरा गांव निवासी युवा समाज सेवी अतिन्द्र उर्फ पिंटू शर्मा का सोमवार की रात आकस्मिक निधन हो गया.जिनके निधन पर पहुंचे पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष दिनानाथ ठाकुर,प्रदेश महासचिव मनोज सिंह, प्रखंड अध्यक्ष दयाशंकर सिंह, सत्येंद्र सिंह, संतोष कुमार, मुखिया प्रतिनिधि राम अवतार राम,वीरेंद्र गुप्ता के अलावे जिले भर के सभी समाजसेवी व बुद्धिजीवियों ने शोक संवेदना व्यक्त की है.
पिंटू शर्मा अपने पीछे एक पांच वर्षीय पुत्र मोहित कुमार ,पुत्री सोनल कुमारी,इसानी कुमारी के अलावा भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं. जिन्होंने अपने कड़ी मेहनत एवं लगन से बच्चों की परवरिश कर परिवार को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है.समाज सेवा में भी अहम भूमिका अदा की है.इनके देखरेख में भाई मुकेश और धनंजय कुमार ने पढ़ाई कर अच्छा मुकाम हासिल किया है.
उनके निधन की खबर मिलते ही इनके रिश्तेदारों एवं शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ गई.पत्नी संगीता देवी का रोते-रोते काफी बुरा हाल है.इस मौके पर धर्मेन्द्र सिंह,विमलेंद्र पांडेय के अलावा अन्य पंचायत के लोगों ने भी शोक संतप्त परिवार को ढांढस देते हुए इस विपदा में साहस प्रदान किया.