Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
Slide
एक अच्छी किताब सौ अच्छे दोस्तों के बराबर होती है,लेकिन एक अच्छा दोस्त पूरे पुस्तकालय के बराबर होता है ।
Slide
अपनी मंजिल का रास्ता स्वयं बनाये
Slide

सबसे महान जीत प्यार की है, यह हमेशा के लिए दिलों को जीतता है ।

Slide
क्रांति की धार विचारों के शान पर तेज होती है । भगत सिंह
previous arrow
next arrow
politics

सरकार एवं चुनाव आयोग के खिलाफ कांग्रेस ने किया चक्का जाम

नेशनल आवाज़/बक्सर :- बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के निर्देशानुसार जिले के सारीमपुर  गोलंबर,ज्योति चौक, ब्रह्मपुर चौरस्ता,  सिमरी, डुमराँव शहर,राजपुर सहित विभिन्न मार्गो को कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने चक्का जाम किया. देश विरोधी केंद्र सरकार के इशारे पर चुनाव आयोग द्वारा बिहार चुनाव के ठीक पहले बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision) की प्रक्रिया में भारी अनियमितताओं के माध्यम से गरीब, दलित, पिछड़े एवं अल्पसंख्यक वर्गों के मतदाताओं को सूची से बाहर करने के प्रयास किए जा रहे है.

इस निर्णय के विरोध में इस लोकतंत्र विरोधी षड्यंत्र के विरुद्ध कांग्रेस के कार्यकर्ता महागठबंधन के साथ बिहार बंद के आह्वान को सफल  किया गया. जिला कांग्रेस कमिटी के निलंबित अध्यक्ष ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि  समस्त जिले भर के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, लोकतंत्र-प्रेमीयों तथा आम नागरिकों से अपील किया.जिसमें आम जनों का भरपूर समर्थन मिला.डॉ पांडेय ने कहा कि

लोकतंत्र की रक्षा के इस संघर्ष में हम सभी एकजुट बने भगवान रूपी जनता के साथ, वर्तमान समय की यही समय चल रहा है. जिसका डटकर हम सभी मुकाबला करेंगे.जिले के विभिन्न जगहों पर नेतृत्व कर रहे संजय कुमार पांडेय, विनय कुमार सिंह, भोला ओझा, त्रिलोकी नाथ मिश्रा,राजू वर्मा ,राजा रमन पांडेय, जय राम राम, त्रिजोगी नारायण मिश्रा, वीरेंद्र राम, निर्मला देवी के अलावा अन्य लोग डटे रहे.

 

  

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button