कांग्रेस ने सीएम नीतीश का किया पुतला दहन ,बढ़ते अपराध पर सरकार को घेरा




नेशनल आवाज़/ बक्सर :- जिला कांग्रेस कमिटी के निलंबित अध्यक्ष डॉ मनोज पांडेय के अध्यक्षता में शहर के मुख्य बाजार में बिहार में महाजंगल राज एवं गुंडाराज के खिलाफ मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया. डॉ पांडेय ने कहा कि बिहार सरकार के शासनकाल में कानून व्यवस्था फेल हो गया है.डॉ इंजीनियर, महिला, पुरुष ,व्यवसायी भगवान रूपी किसान कोई भी सुरक्षित नहीं है.बिहार में जो यहां सरकार चला रहे हैं.
वह अपराधी के साठ, गाठ में है.पटना के वीआईपी इलाका भी सरेआम हत्या एवं दहशत में जीवन व्यतीत करने पर मजबूर है. केंद्र में बैठी हुई मोदी सरकार बिहार सरकार पर इस तरह हावी हो गई है की आने वाले विधानसभा 2025 में इसकी मटिया पलीद कर देगी. सरकार के विधि व्यवस्था के नाम पर केवल अपने परिवार, बाल बच्चे रिश्तेदार को सुख सुविधा के लिए यह सरकार चल रही है.
डॉ पांडेय ने कहा कि पुलिस कह रही है कि अप्रैल से जून तक बरसात नहीं होगी मर्डर तेजी से होगी.बीजेपी का नेता तमाशा देख रहे हैं. भाजपा के नेता भगवा के नाम पर लंबी-लंबी बातें करना एवं मोदी की झूठ की राजनीति भगवान रूपी अन्नदाता किसान को भी नहीं बक्स रही है.2025 में यही जनता इस सरकार को सबक सिखाएगी.बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के सदस्य डॉ प्रमोद ओझा ने कहा कि बिहार में हत्याओं का बोलबाला चल रहा है .
श्री ओझा ने बिहार में अपराधी बे लगाम हो गए हैं एवं पटना के भीड़ इलाके में स्थित सबसे बड़े एवं सुरक्षित अस्पताल मे हत्या हो रही है. सरकार मूकदर्शक बनकर तमाशा देख रही है.यह सरकार की पूरी तरह बिफलता है.पटना एवं बिहार में जीस प्रकार से अपराध बढ़ा हुआ है.यह जंगल राज नहीं बल्कि महाजंगल राज कहा जा सकता है.अपराधियों का मनोबल जिस तरह से बढ़ा हुआ है एवं पुलिस प्रशासन एवं सरकार मौन होकर तमाशा देख रही है.उक्त कार्यक्रम में त्रिलोकी नाथ मिश्रा ,महिला कांग्रेस के अध्यक्षा निर्मला देवी,कुमकुम देवी, रूनी देवी, संजय कुमार पांडेय,भोला ओझा, संजय कुमार दूबे, भृगुनाथ तिवारी, रोहित उपाध्याय,त्रियोगी नारायण मिश्रा, अजय यादव, विनय सिंह, अभय मिश्रा, दीपक तुरहा, राकेश यादव, राजू यादव, बबन तुरहा,अधिवक्ता संजय पांडेय आदि मौजूद रहे.