कांग्रेस ने केंद्र सरकार का किया पुतला दहन,चुनाव आयोग के खिलाफ की नारेबाजी







नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिला कांग्रेस कमिटी के बैनर तले डॉ मनोज पांडेय की अध्यक्षता में केंद्र सरकार के तानाशाह पूर्ण कार्रवाई के विरोध में सरकार का पुतला दहन किया गया.कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि देश के सभी विपक्ष के सांसदों को जिस तरह से उनकी बात ना सुनकर हिरासत में लिया गया एवं गलत हथकंडा अपनाकर लोकतंत्र को तार-तार किया गया यह काफी निंदनीय है.सभा को संबोधित करते हुए डॉ पांडेय ने कहा कि मोदी सरकार के अहंकार से देश नहीं पूरा दुनिया अचंभित है.
आखिर यह लोकतंत्र में भोली भाली जनता के द्वारा सत्ता पर काबिज होकर जो कार्य आज देश के सामने विपक्ष के पूरे सांसदों को बात ना सुनकर हिरासत में लेना एवं अपनी मनमानी पर और अधिक झूठ की खेती करना यह स्पष्ट दर्शाता है कि अगर लोकतंत्र में थोड़ा भी केंद्र सरकार को विश्वास होता तो लोकतंत्र के अध्ययन कर थोड़ा भी देखने का प्रयास किया होता तो इस तरह का कार्य न करके लोगों को एक साथ बैठकर उनकी बातें पर चर्चा करता, वार्ता करती, सुलभ एवं सही रास्ता अपनाकर लोकतंत्र की मर्यादा बनाए रखने में भूमिका निभाती. डॉ पांडेय ने कहा कि आज की घटना से हम सभी मर्माहत है.
यह कृत घिनौनी हरकत अगर केंद्र सरकार बाज नहीं आई तो हम सभी उग्र प्रदर्शन एवं शांतिपूर्ण अहिंसात्मक आंदोलन के लिए विवस होंगे. जिसे केंद्र सरकार आंदोलन को रोक पाना संभव नहीं होगा. इतिहास कभी भी इस सरकार को माफ नहीं करेगी.लोकतंत्र की रक्षा के लिए कांग्रेस की आवाज़ पर विगत दिन पहले राहुल गांधी जी का ऐतिहासिक प्रेस कॉन्फ्रेंस प्रसारित किया गया.जिसमें भाजपा–ईसीआई गठजोड़ द्वारा की गई वोटर सूची में हेरफेर और चुनावी धांधली का पर्दाफाश किया.कांग्रेस कमिटी बक्सर के समर्पित कार्यकर्ता और स्थानीय लोगों ने एकजुट होकर साफ संदेश दिया आज की वोट पर किसी की नजर नहीं लगनी चाहिए हम राहुल गांधी के सिपाही है.
डॉ पाण्डेय ने देश भर में हो रही वोट चोरी के खिलाफ विपक्ष के करीब 240 सांसद चुनाव आयोग के अधिकारियों से मिलने जा रहे थे, लेकिन सभी को हिरासत में ले लिया गया.
नरेंद्र मोदी जी की कायर सरकार जनता और विपक्ष की आवाज सुनने की जगह, उसे कुचल देना चाहती है.वे सत्ता के पीछे छुपकर हर दिन जनता के अधिकारों पर हमला करते हैं.लेकिन हम न डरेंगे, न पीछे हटेंगे. जनता के अधिकारों पर हर हमले का डटकर मुकाबला करेंगे.प्रदेश प्रतिनिधि डॉ प्रमोद ओझा ने कहा कि एक बिंदु पर बक्सर कांग्रेस कार्यकर्ता चट्टान की तरह खड़ा होकर मुह तोड़ जवाब देने के लिए संकल्पित है.
कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता त्रिलोकी नाथ मिश्रा, भृगुनाथ तिवारी, संजय कुमार पांडेय,निर्मला देवी, कुमकुम देवी,त्रियोगी मिश्रा, रामकुमार आर्य, अजय यादव,राकेश यादव ,राजू यादव, बबन तुरहा, रोहित उपाध्याय ,विनय कुमार सिंह, शिवाकांत मिश्रा,गुप्तेश्वर चौबे, जमाल अली, संजय दूबे,पप्पू दूबे,,रविंद्र राय,अभय मिश्रा, जयराम राम,वीरेंद्र राम,भोला ओझा सहित सैकड़ो लोगों ने वोट चोरी गद्दी छोड़ो के नारे से चुनाव आयोग के काला कानून वापस लेना, मोदी सरकार इस्तीफा दो के नारे लगाकर विरोध प्रदर्शन किया.