संघर्ष और बलिदान की विरासत है कांग्रेस : डॉ. मनोज
धूम धाम से मनाया गया कांग्रेस का 140 वां स्थापना दिवस


नेशनल आवाज़ /बक्सर :- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 140वें स्थापना दिवस के अवसर पर बक्सर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय परिसर में भव्य समारोह का आयोजन किया गया.कार्यक्रम की शुरुआत बक्सर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. मनोज पांडेय के कर-कमलों द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुई. ध्वजारोहण के पश्चात कांग्रेस पार्टी के आदर्शों को समर्पित जनसभा का आयोजन किया गया.
इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए बक्सर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. मनोज पांडेय ने अपने वक्तव्य की शुरुआत कांग्रेस के गौरवशाली इतिहास से करते हुए कहा कि“वर्ष 1885 में ए.ओ. ह्यूम के नेतृत्व में दादा भाई नौरोजी, फिरोजशाह मेहता, बदरुद्दीन तैयबजी जैसे महान चिंतकों एवं राष्ट्रभक्तों द्वारा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना की गई थी. कांग्रेस की स्थापना का मूल उद्देश्य देशवासियों को एक मंच पर लाकर अंग्रेजी शासन के खिलाफ संगठित संघर्ष करना, सामाजिक समानता स्थापित करना तथा सभी जाति, धर्म और वर्ग के लोगों को साथ लेकर देश को आज़ादी की राह पर ले जाना था.”डॉ. पांडेय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी स्वतंत्रता संग्राम की धुरी रही है. महात्मा गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस ने अहिंसा और सत्याग्रह के माध्यम से आज़ादी की लड़ाई को जन-जन का आंदोलन बनाया.
पंडित जवाहरलाल नेहरू, सरदार वल्लभभाई पटेल, सुभाष चंद्र बोस, डॉ. राजेंद्र प्रसाद जैसे नेताओं ने देश की आज़ादी और एकता के लिए ऐतिहासिक योगदान दिया.उन्होंने कहा कि आज़ादी के बाद भी कांग्रेस पार्टी ने देश के लोकतांत्रिक ढांचे को मजबूत करने का कार्य किया. संविधान निर्माण, धर्मनिरपेक्षता, सामाजिक न्याय, पंचायती राज व्यवस्था, हरित क्रांति, औद्योगिक विकास, सार्वजनिक क्षेत्र की स्थापना, शिक्षा एवं विज्ञान के क्षेत्र में क्रांतिकारी कार्य कांग्रेस की देन हैं. इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के नेतृत्व में भारत ने आत्मनिर्भरता, राष्ट्रीय सुरक्षा और आधुनिक तकनीक की दिशा में नए आयाम स्थापित किए.डॉ. मनोज पांडेय ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा नौजवानों, किसानों, मजदूरों, गरीब-गुरबों, महिलाओं एवं पिछड़े वर्गों की आवाज़ बुलंद की है.
देश की एकता और अखंडता के लिए कांग्रेस पार्टी ने अनगिनत कुर्बानियां दी हैं और कभी भी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया. आज आवश्यकता है कि हम सभी कार्यकर्ता कांग्रेस की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाएं और संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक मजबूत करें.कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ प्रमोद ओझा ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस स्थापना दिवस के अवसर पर बक्सर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम अत्यंत सराहनीय है. उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर कांग्रेस पार्टी को फिर से मजबूती प्रदान करें और आम जनता के मुद्दों के लिए संघर्ष करें. कांग्रेस की नीति और सिद्धांत आज भी प्रासंगिक हैं. हमें इन्हीं आदर्शों पर चलकर कांग्रेस की प्रतिष्ठा को पुनः स्थापित करना होगा.किसान कांग्रेस के अध्यक्ष संजय कुमार पांडे एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भोला ओझा द्वारा महिला सशक्तिकरण को सम्मानित किया गया
कांग्रेस के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि हमारे पूर्वजों द्वारा दी गई कुर्बानियां हमारे लिए प्रेरणास्रोत हैं.हम सभी उनके पदचिह्नों पर चलकर कांग्रेस पार्टी के सिद्धांतों के आधार पर एक सशक्त और समावेशी भारत के निर्माण के लिए संकल्पित हैं.कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कामेश्वर पांडेय, भोला ओझा, संजय कुमार पांडेय. रोहित उपाध्याय. श्रीमती निर्मला देवी. संजय कुमार दुबे, आपसा परवीन, पिंकी कुमारी . त्रिजोगी नारायण मिश्रा .शबनम खातून. सुनील पांडेय अकबरी खातून, आबिदा खातून,राकेश यादव, बब्बन तुरहा, राजू यादव, रशीदा खातून . महेंद्र चौबे सहित सैकड़ो लोग बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस के सदस्य एवं शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.कार्यक्रम उत्साह, एकता और संगठन को मजबूत करने के संकल्प के साथ संपन्न हुआ.






