विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने की बैठक 22 फरवरी को बक्सर आयेंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे






नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिला कांग्रेस कमिटी कार्यालय पर आगामी 22 फरवरी 2025 को अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी के आगमन को लेकर बक्सर जिला कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष डॉ मनोज पांडेय की अध्यक्षता में तैयारी समिति की बैठक संपन्न हुई. डॉ पांडेय ने कहा कि माननीय अध्यक्ष के आगमन को लेकर लाखों की संख्या में बक्सर के दलसागर फील्ड में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आगमन की तैयारी की गई है. राजपुर विधानसभा के विधायक विश्वनाथ राम ने कहा कि यह ऐतिहासिक पल को बक्सर जिला ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्यकर्ता को अपने बक्सर जिला के विभिन्न गांव का दौरा शुरू कर दिए हैं.
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तन मन धन से तैयार हो चुका हूं. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेिटी द्वारा नियुक्त प्रभारी पर्यवेक्षक बिहार प्रदेश इंटक कांग्रेस के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह द्वारा तैयारी समिति की बैठक की गई. इस अवसर पर खड़के के शानदार कार्यक्रम आयोजित करने के लिए तैयारी समिति के सभी सदस्य पूरी तरह से मुस्तैद है. सभी कार्यकर्ताओं में उल्लास का माहौल बना हुआ है कि आज बिहार में जय बापु जय भीम जय संविधान सम्मेलन का पहला सम्मेलन बक्सर में हो रहा है.
पर्यवेक्षक चंद्र प्रकाश सिंह ने कहा कि यह बक्सर के लिए गौरव की बात है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष का पहला कार्यक्रम बक्सर में कर रहे हैं. जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा मनोज कुमार पांडेय ने सभी सदस्यों को कहा की पूरी जिम्मेदारी के साथ कार्यक्रम को सफल बनाया जाएगा. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमीटी के सदस्य डॉ प्रमोद कुमार ओझा, डॉ शशी भूषण पांडेय, विनय कुमार सिंह, युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी ने कहा कि सभी तैयारी समिति के सदस्यों को गांव-गांव और घर-घर प्रचार प्रसार करके कार्यक्रम को सफल बनाया जाएगा.इस मौके पर बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव पंकज उपाध्याय, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष लक्ष्मण उपाध्याय ,वीरेंद्र राम, वार्ड पार्षद संतोष उपाध्याय, संजय कुमार दुबे,प्रभुदत ओझा ,कामेश्वर पांडेय,सुरेश जयसवाल, अजय यादव, अभय मिश्रा, त्रियोग मिश्रा,रामप्रसाद द्विवेदी, निर्मला देवी,अभिषेक पांडेय, सोनू ओझा, राज नारायण दुबे, भृगु नाथ तिवारी, प्रखंड अध्यक्ष राजू वर्मा, अजय ओझा, राजा रमन पांडेय, नसीम मोहम्मद, युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अजय ओझा, झूलन सिंह, हलचल यादव अग्नि वीर सिपाही के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे. कार्यक्रम का संचालन डॉ सत्येंद्र ओझा ने किया. धन्यवाद ज्ञापन कार्यालय प्रभारी अजय यादव ने किया.

