झारखंड के जननायक शिबू सोरेन को कांग्रेस ने दी श्रद्धांजली




नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिला कांग्रेस कमिटी कार्यालय पर निलंबित अध्यक्ष डॉ मनोज पांडेय की अध्यक्षता में झारखंड आंदोलन के जननायक, आदिवासी अस्मिता की बुलंद आवाज़, झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन ‘गुरुजी’ के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया.
सर्वप्रथम सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु भगवान से प्रार्थना किया.डॉ पाण्डेय ने शिबू सोरेन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा यह सिर्फ एक शख्सियत का नहीं, एक पूरे युग का अंत है. गुरुजी का जीवन संघर्ष, सेवा और संकल्प की मिसाल रहा. महाजनी शोषण, नशे और सामाजिक अन्याय के विरुद्ध उनके नेतृत्व में चला आंदोलन झारखंड की माटी में चेतना की लौ बनकर जलता रहा.
जंगलों, पहाड़ों और गांवों से लेकर विधानसभा और संसद तक.उन्होंने आदिवासी, दलित और वंचित समाज की पीड़ा को राजनीतिक चेतना में बदला और झारखंड को एक पहचान दी.शोक सभा में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता त्रिलोकी नाथ मिश्रा,भोला ओझा ,विनय कुमार सिंह, त्रिजोगी नारायण मिश्रा,अभय मिश्रा, अजय यादव, राजू यादव ,बबन तुरहा ,विपिन तुरहा ,विश्वकर्मा समाज से रवि शंकर पटवा, राकेश कुमार, झूलन सिंह के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.