कांग्रेस ने प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को किया याद, अधूरे सपने को पूरा करने का लिया संकल्प


नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिला कांग्रेस कमिटी कार्यालय में शुक्रवार को जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज पांडेय की अध्यक्षता में भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न श्रीमती इंदिरा गांधी जी की 108वीं जयंती श्रद्धा के साथ मनाई गई.कार्यक्रम की शुरुआत इंदिरा गांधी के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई.इस अवसर पर डॉ. पांडेय ने कहा कि “श्रीमती इंदिरा गांधी भारत ही नहीं, विश्व की एक प्रभावशाली नेत्री थी. उनके नेतृत्व में भारत ने साहस, पराक्रम और निर्णायक क्षमता का परिचय दिया.
तीन बार प्रधानमंत्री के रूप में सेवा करने के बाद चौथी बार उन्होंने देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया.1971 के पाकिस्तान युद्ध में इंदिरा गांधी जी ने अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसके परिणामस्वरूप बांग्लादेश का गठन हुआ और पाकिस्तान दो भागों में विभाजित हो गया. उनके नेतृत्व के साहस और दूरदर्शिता के कारण पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने उन्हें ‘दुर्गा’ की उपाधि दी थी.
प्रदेश प्रतिनिधि डॉ. प्रमोद ओझा ने कहा कि “1974 में पोखरण में भारत के प्रथम परमाणु परीक्षण का नेतृत्व भी इंदिरा गांधी ने ही किया.अमेरिका सहित कई देशों की नाराज़गी के बावजूद उन्होंने राष्ट्रहित से कभी समझौता नहीं किया.इस मौके पर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरीय कांग्रेस नेता कामेश्वर पांडेय, संजय पांडेय, महिमा शंकर उपाध्याय, त्रियोगी मिश्र, महिला कांग्रेस की बक्सर सदर अध्यक्ष रूनी देवी, कुमकुम देवी, संजय दुबे उर्फ पप्पू दुबे, रामप्रसाद द्विवेदी, निर्मला देवी, मोहन प्रसाद वर्मा, बब्बन तुरहा, लाल साहब सिंह, सुदर्शन सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित किया एवं इंदिरा जी के अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया.
पटना कॉलेज के डॉ सिद्धार्थ भारद्वाज, शिवम दुबे तथा अन्य विद्वानों ने भी इंदिरा गांधी जी के जीवन एवं योगदान पर प्रकाश डाला व श्रद्धा सुमन अर्पित किए.कार्यक्रम के अंत में किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष संजय पांडेय ने सभी कार्यकर्ताओं और उपस्थित जनों का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि कांग्रेसजनों का दायित्व है कि वे राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हुए इंदिरा जी के आदर्शों पर पर चलने का संकल्प ले.






