अस्पताल में कांग्रेस कराएगी 25 लाख तक का मुफ्त इलाज, घर-घर अधिकार के तहत किया जागरूक



नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर प्रखंड के मंगराव पंचायत के संगराव रामलीला मैदान परिसर में कांग्रेस विधायक विश्वानाथ राम के नेतृत्व में घर-घर अधिकार के तहत जगरूकता शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें मौजूद कार्यकर्ताओं ने लोगों को घोषणा पत्र देते हुए आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जगरूक भी किया.कार्यकर्ताओं ने कहा की विधानसभा चुनाव में सरकर बदलने से कई अधिकार आपको दिये जाएंगे.
जिसके तहत कमाई का अधिकार, दवाई का अधिकार,पढ़ाई का अधिकार ,सामाजिक न्याय का अधिकार की बात कही गयी.कांग्रेस के तरफ से जारी एक बुकलेट भी लोगों को दिया गया. जिस पर रजिस्ट्रेशन के लिए फोन नंबर भी है जिस पर मिस कॉल कर रजिस्ट्रेशन करा सकते है.यहां आने वाले लोगों को एप के मध्यम से निबंधन किया गया.
अभी तक माई बहन योजना के बाद कांग्रेस ने घर-घर अधिकार की बात के तहत इसमे 25 लाख तक का मुफ्त इलाज सरकारी और निजी अस्पतआलों में कराने का वादा भी शामिल किया है.200 यूनिट बिजली फ्री करने का भी बात कहा गया.विधायक विश्वानाथ राम ने कहा की यह जनता का एक घोषणा पत्र नहीं,बल्कि यह एक वादा है जो सरकर बनने के बाद इसे पुरा किया जाएगा.
इससे पहले कांग्रेस ने कर्नाटक एवं तेलंगाना चुनाव में वादा कर वहां सरकर बनने के बाद लोगों को इस योजना का अधिकार दिया जा रहा है.इस मौके पर सोनू कुमार,अनीश, अश्वनी कुमार ग्रामीण रोजन धोबी के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.